भतीजे का आरोप : करोड़ों की जमीन हथियाने के लिए की हत्या, शव को समाधि से निकाल मेडिकल बोर्ड से करवाया पोस्टमार्टम

भतीजे का आरोप : करोड़ों की जमीन हथियाने के लिए की हत्या, शव को समाधि से निकाल मेडिकल बोर्ड से करवाया पोस्टमार्टम

Pali News : सुमेरपुर(पाली)। पाली जिले के सांडेराव थाना क्षेत्र के सिंदरू में उपखंड मजिस्ट्रेट के निर्देश और परिजनों की मांग पर सोमवार को एक वृद्ध का शव समाधि से निकाला तथा परिजनों, कार्यपालक मजिस्ट्रेट और थानाधिकारी की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया। शव का विसरा जांच के लिए भेजा है। जांच के बाद पता चलेगा कि मौत स्वाभाविक हुई अथवा हत्या।

पुलिस ने बताया कि सिंदरू निवासी दीपाराम पुत्र गलाराम कुम्हार का निधन 5 जून को हुआ था। निधन के बाद मृतक के भतीजे और अन्य पारिवारिक सदस्यों ने समाजबंधुओं की मौजूदगी में शव को कब्जाशुदा खेत पर ही समाधि दे दी थी। इस बीच मृतक के भतीजे नारायणलाल पुत्र पकाराम निवासी सिंदरू को उसकी मौत पर संदेह हुआ। भतीजे नारायणलाल ने सात जून को सांडेराव थानाधिकारी के समक्ष लिखित रिपोर्ट देकर मौत पर संदेह जताते हुए मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने की मांग रखी। थानाधिकारी ने उपखंड मजिस्ट्रेट सुमेरपुर कालूराम कुम्हार से मार्गदर्शन मांगा। जिस पर उपखंड मजिस्ट्रेट ने शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के निर्देश जारी किए।

कार्यपालक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम

उपखंड मजिस्ट्रेट के निर्देश पर सीएमएचओ ने मेडिकल बोर्ड के रूप में पाली से डाॅ महेंद्र चौधरी, डाॅखेतमल पी और डाॅ पंकज माथुर को शामिल किया। मेडिकल बोर्ड ने सोमवार को सिंदरू में समाधि स्थल के पास शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम किया। विसरा रिपोर्ट तैयार कर जांच के लिए भेजी। पोस्टमार्टम के बाद शव का सुरक्षित भूमि दाह करवाया। इस मौके कार्यपालक मजिस्ट्रेट एवं सुमेरपुर तहसीलदार दिनेश आचार्य, सांडेराव थानाधिकारी समेत मृतक के परिजन और पुलिस जाब्ता मौजूद रहा।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *