राम मंदिर के 161 फीट ऊंचे शिखर पर फहराया जाएगा ध्वज, 25 नवंबर को अयोध्या में क्या होगा?

राम मंदिर के 161 फीट ऊंचे शिखर पर फहराया जाएगा ध्वज, 25 नवंबर को अयोध्या में क्या होगा?

500 साल बाद अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर के पूर्ण होने के साथ 25 नवंबर को मंदिर के स्वर्णमंडित शिखर पर ध्वजा चढ़ाई जाएगी। त्रिभुजाकार ध्वज लंबाई 22 फीट और चौड़ाई 11 फीट होगी। ध्वजा केसरिया रंग की होगी। जिस पर तीन चिह्न अंकित होंगे, सूर्य, कोविदार वृक्ष और ऊं। यह धर्म, शक्ति और सत्य के प्रतीक होंगे। मुख्य मंदिर के साथ ही परिसर में मौजूद भगवान शंकर, भगवान गणेश, भगवान सूर्य, मां दुर्गा, मां अन्नपूर्णा, हनुमानजी और शेषावतार लक्ष्मण जी के सभी सात मंदिरों के शिखरों पर भी ध्वज फहराए जाएंगे। इस दौरान करीब छह हजार साधु संत आएंगे।

इसे भी पढ़ें: अयोध्या में बंटने लगे निमंत्रण पत्र, 7 लाख श्रद्धालु आ सकते हैं, PM मोदी 190 फीट ऊंचे राम मंदिर के शिखर पर करेंगे ध्वजारोहण

शुभ मुहूर्त दोपहर 12 से 12.30 बजे के बीच रहेगा

ध्वजारोहण के लिए शुभ मुहूर्त 12 से 12.30 बजे के बीच का है। ध्वजारोहण के साथ मुख्य मंदिर का निर्माण पूरा हो जाएगा। मंगलवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपतराय ने बताया कि ट्रस्ट को धार्मिक समिति ने ध्वजारोहण के लिए 21 नवंबर से 5 दिवसीय विविध धार्मिक अनुष्ठान शुरू करेगा। मंदिर शिखर पर लगने वाला ध्वज का आकार त्रिकोणीय है और इसे 190 फीट की ऊंचाई पर बढ़ाया जाना है। पीएम मोदी और सरसंघचालक इसका आरोहण करेंगे।

ध्वज पर सूर्य, ॐ के प्रतीक चिह्न होंगे

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने बताया कि ध्वजारोहण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।

भगवा रंग के ध्वज पर सूर्य, ॐ और कचनार के पेड़ के प्रतीक चिह्न होंगे।

ध्वजारोहण के बाद आम श्रद्धालु रामलला के दर्शन कर सकेंगे। इस दिन करीब 7 लाख श्रद्धालु पहुंच सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *