बीते 40 वर्षों से भारत में कौशल आधारित, रोजगारोन्मुख शिक्षा का अग्रणी संस्थान रहा आईसेक्ट समूह अब खेल और कला जैसे क्षेत्रों में भी युवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में अहम भूमिका निभा रहा है। हाल ही में संपन्न हुए मध्यप्रदेश लीग (MPL) 2025 – सिंधिया कप में AISECT ने ‘प्रेजेंटिंग पार्टनर’ के रूप में भाग लिया और खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया। साथ ही, रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय द्वारा संचालित टैगोर राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय ने भी सत्र 2025-26 के लिए अपने नए प्रवेश सत्र की घोषणा की है, जो रंगमंच को करियर विकल्प बनाने वाले युवाओं के लिए एक बड़ी सौगात है। MPL 2025 में ‘AISECT Skillful Player’ सम्मान
Shrimant Madhavrao Scindia क्रिकेट स्टेडियम, ग्वालियर में आयोजित इस प्रतिष्ठित टी-20 राज्य स्तरीय क्रिकेट लीग में इस बार रोमांच चरम पर रहा। आईसेक्ट समूह ने अपने ‘स्किलफुल एजुकेशन मॉडल’ को बढ़ावा देते हुए विशेष पुरस्कारों की घोषणा की: महिला फाइनल: बुंदेलखंड बुल्स बनाम चंबल घड़ियाल
इस मुकाबले में बुंदेलखंड बुल्स की आयुषी शुक्ला ने शानदार बल्लेबाजी कर दर्शकों का दिल जीत लिया। उन्हें मैन ऑफ द मैच और सीजन की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी दोनों सम्मान डॉ. पल्लवी राव चतुर्वेदी (कार्यकारी उपाध्यक्ष, आईसेक्ट) द्वारा प्रदान किए गए। साथ ही, इस ऐतिहासिक मुकाबले का टॉस भी उन्होंने कराया। पुरुष फाइनल: भोपाल लेपर्ड्स बनाम चंबल घड़ियाल
फाइनल में अरशद खान (भोपाल लेपर्ड्स) को “मैन ऑफ द मैच” और अभिषेक पाठक (बुंदेलखंड बुल्स) को “सीजन का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी” घोषित किया गया। पुरस्कार प्रदान किए डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी (कार्यकारी उपाध्यक्ष, आईसेक्ट समूह एवं कुलपति, स्कोप ग्लोबल यूनिवर्सिटी) ने। “यह केवल पुरस्कार नहीं, बल्कि हमारी युवा प्रतिभाओं को उनके कौशल के लिए मिलने वाली मान्यता है। हम खेल और शिक्षा के बीच एक मजबूत पुल बनाना चाहते हैं।” – डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी, एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट, AISECT
RNTU स्टूडेंट्स की राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल उपलब्धियां AISECT Group of Universities के छात्र न केवल अकादमिक रूप से बल्कि खेलों में भी देश का नाम रोशन कर रहे हैं:
1. वंशिका तिवारी – FISU वर्ल्ड यूनिवर्सिटी शूटिंग चैंपियनशिप 2024 ब्रॉन्ज मेडल विजेता
2. मानसी रघुवंशी – FISU वर्ल्ड यूनिवर्सिटी शूटिंग चैंपियनशिप 2024 ब्रॉन्ज मेडल विजेता
3. एकता डे – 5000 मीटर में नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट
4. हिमांशी टोकस – स्वर्ण पदक (63+ किलो)
5. नंदिनी वत्स – स्वर्ण पदक (81+ किलो)
6. जागृति – रजत पदक, जूडो
7. वैशाली रजक – रजत पदक, ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स
8. मधु सिंह – कांस्य पदक, ताइक्वांडो
9. मोहित कुमार – कांस्य पदक, जूडो
10. हॉकी, एथलेटिक्स व अन्य राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में सक्रिय भागीदारी टैगोर राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में 2025-26 सेशन के एडमिशन
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय, भोपाल के तहत संचालित टैगोर राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय ने रंगमंच के प्रति रुचि रखने वाले युवाओं के लिए सत्र 2025-26 के प्रवेश चल रहे हैं। यह संस्थान भारत में प्राइवेट विश्वविद्यालयों के माध्यम से रंगमंच को पेशेवर शिक्षा से जोड़ने की अनूठी पहल है।
उपलब्ध कोर्स: एलिजिबिलिटी: ● किसी भी विषय में स्नातक डिग्री
● हिंदी व अंग्रेजी भाषा का व्यावहारिक ज्ञान
● कम से कम 4 अलग-अलग नाटकों में प्रतिभागिता
● रंगमंच क्षेत्र के एक विशेषज्ञ का अनुशंसा पत्र
● आयु सीमा: 21 से 30 वर्ष (1 जुलाई 2025 तक) यह पूरी तरह से आवासीय कोर्स है जिसमें 30 स्टूडेंट्स का चयन किया जाएगा। उन्हें ₹6000 प्रतिमाह की छात्रवृत्ति दी जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार www.rntu.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विशेषताएं:
● अत्याधुनिक एक्टिंग स्टूडियो
● फिल्म मेकिंग स्टूडियो और प्रोफेशनल लाइटिंग-साउंड इक्विपमेंट्स
● इंटर्नशिप और प्लेसमेंट के अवसर
● विश्वस्तरीय फैकल्टी और विशेषज्ञ वर्कशॉप्स
● परंपरागत और समकालीन रंगमंच पर विशेष फोकस “यह पहल न केवल भारत की सांस्कृतिक विरासत को मजबूत करती है, बल्कि रंगमंच को करियर का सशक्त विकल्प भी बनाती है।” – डॉ. पल्लवी राव चतुर्वेदी, एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट, AISECT चाहे बात हो खेल की हो या कला की, AISECT समूह युवाओं के होलीस्टिक डिवेलपमेंट के लिए हर मंच पर अपनी सकारात्मक उपस्थिति दर्ज करा रहा है। MPL में खेल प्रतिभाओं का सम्मान हो या नाट्य विद्यालय के जरिए कला का संवर्धन, यह समूह लगातार
मध्यप्रदेश और देश के युवाओं को नए अवसरों की राह दिखा रहा है। RNT का विश्वरंग: भारत का सबसे बड़ा साहित्यिक एवं सांस्कृतिक महोत्सव
Vishwarang, RNTU की पहल, एक वैश्विक मंच बन चुका है जहाँ 50+ देशों के 1000+ कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं। यह कार्यक्रम हमारी सांस्कृतिक विरासत को वैश्विक पहचान देने का कार्य कर रहा है। विश्वरंग की झलकियां देखने के लिए यहां क्लिक करें…
इम्पैक्ट फीचर:करिअर के लिए आईसेक्ट बन रहा पहली पसंद, टैगोर राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में नया सेशन, MPL 2025 में ‘AISECT Skillful Player’ सम्मान


