नमस्कार,
आज टॉप जॉब्स में रेलवे में 10वीं पास के लिए निकली 1784 भर्तियों की पूरी जानकारी। साथ ही बैंक ऑफ इंडिया में स्पेशलिस्ट ऑफिसर और पश्चिम बंगाल में स्पेशल एजुकेशन टीचर की वैकेंसीज की जानकारी भी। करेंट अफेयर्स में जानकारी बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना को मौत की सजा सुनाए जाने और कॉमनवेल्थ चेस चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाले माधवेंद्र समेत अन्य खबरों की। टॉप स्टोरी में बात कक्षा 4 की छात्रा से रेप करने वाले टीचर को उम्रकैद की सजा मिलने और BLO के काम के चलते सुसाइड करने वाले सरकारी टीचर्स की। टॉप जॉब्स 1. NVS में लैब अटेंडेंट के 165 पदों पर भर्ती नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने लैब अटेंडेंट के 165 पदों पर भर्ती निकाली है। 30 साल तक के 10वीं और 12वीं पास कैंडिडेट्स 4 दिसंबर तक इसमें अप्लाई कर सकते हैं। सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को पे लेवल-1 के तहत 18,000 से 56,900 रुपए प्रतिमाह सैलरी मिलेगी। कैंडिडेट्स इसके लिए navodaya.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन लिंक 2. BOI में स्पेशलिस्ट ऑफिसर की भर्ती बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 115 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए आज यानी 17 नवंबर से आवेदन शुरू हो रहे हैं। 21 से 45 साल तक के ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन कर चुके कैंडिडेट्स 30 नवंबर तक इसमें आवेदन कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों को 64,820 रुपए से लेकर 1,20,940 रुपए प्रतिमाह सैलरी मिलेगी। कैंडिडेट्स bankofindia.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन लिंक 3. स्पेशल एजुकेशन टीचर के 2308 पदों पर भर्ती पश्चिम बंगाल सेंट्रल स्कूल सर्विस कमीशन ने स्पेशल एजुकेशन टीचर के 2308 पदों पर भर्ती निकाली है। 18 से 40 साल तक के TET और DElEd क्वालिफाइड कैंडिडेट्स 25 नवंबर तक इसमें आवेदन कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों को 28,000 रुपए प्रतिमाह तक सैलरी मिलेगी। कैंडिडेट्स wbbpe.wb.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन लिंक 4. रेलवे में अप्रेंटिस के 1785 पदों पर भर्ती दक्षिण-पूर्व रेलवे ने अप्रेंटिस के 1785 पदों पर भर्ती निकाली है। 15 से 24 साल तक के 10वीं पास कैंडिडेट्स 17 दिसंबर तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों को रेलवे नियमानुसार स्टाइपेंड दिया जाएगा। कैंडिडेट्स rrcser.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन लिंक और सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें… करेंट अफेयर्स 1. बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को फांसी की सजा 17 नवंबर को बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को ढाका की इंटरनेशनल क्राइम्स ट्रिब्यूनल ने फांसी की सजा सुनाई। उन्हें मानवता के खिलाफ अपराधों का दोषी ठहराया गया है। ट्रिब्यूनल ने उन्हें 2024 के छात्र आंदोलन के दौरान हुई हत्याओं का मास्टरमाइंड कहा। उन्हें हत्या के लिए उकसाने और हत्या का आदेश देने में दोषी माना गया है। 2. विदेश मंत्री एस. जयशंकर रूस यात्रा पर 17 नवंबर को विदेश मंत्री एस. जयशंकर रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से मॉस्को में मुलाकात कर रहे हैं। जयशंकर मॉस्को में 17 और 18 नवंबर को शंघाई कॉर्पोरेशन ऑर्गनाइजेशन यानी SCO काउंसिल मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे हैं। अगले महीने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन भारत यात्रा पर आएंगे। इससे पहले दोनों देशों के विदेश मंत्री द्विपक्षीय संबंधों को लेकर बातचीत करेंगे। 3. कॉमनवेल्थ चेस चैम्पियनशिप 2025 में भारत को दो गोल्ड 16 नवंबर को 12 साल के माधवेंद्र ने 2025 कॉमनवेल्थ चेस चैम्पियनशिप में दो गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया। मलेशिया के कुआलालंपुर में 8 से 16 नवंबर के बीच ये चैम्पियनशिप हुई। एमपी के माधवेंद्र प्रताप शर्मा ने इस दौरान अंडर-12 स्टैंडर्ड फॉर्मेट और अंडर-18 ब्लिट्ज फॉर्मेट में गोल्ड जीता है। 4. नॉर्दर्न जोनल काउंसिल की 32वीं बैठक का आयोजन 17 नवंबर को गृह मंत्री अमित शाह हरियाणा के फरीदाबाद में होने वाली नॉर्दर्न जोनल काउंसिल की 32वीं बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं। इस दौरान वो शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, महिलाओं और बच्चों के खिलाफ होने वाली यौन हिंसा की जल्द से जल्द जांच जैसे मुद्दों पर चर्चा करेंगे। नॉर्दर्न जोनल काउंसिल में हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और चंडीगढ़ शामिल हैं। टॉप स्टोरी 1. काम के तनाव में सरकारी अधिकारियों ने किया सुसाइड केरल और राजस्थान में SIR को लेकर काम के तनाव में दो बूथ लेवल ऑफिसर यानी BLO ने आत्महत्या कर ली। केरल के कन्नूर में एक सरकारी स्कूल में काम करने वाले 44 साल के अनीश जॉर्ज ने रविवार को फांसी लगा ली। परिजनों का आरोप है कि अनीश ने ये कदम SIR से जुड़े काम की टेंशन के चलते उठाया। वहीं दूसरी ओर जयपुर में BLO ने ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। कालवाड़ के धर्मपुरा के रहने वाले 48 साल के मुकेश कुमार जांगिड़ सरकारी टीचर थे। उनकी जेब से मिले सुसाइड नोट में लिखा था – अधिकारी काम का दबाव बनाकर परेशान कर रहे हैं और सस्पेंड करने की धमकी दे रहे हैं। कोलकाता में भी एक BLO को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पत्नी ने कहा कि उन पर SIR का काम जल्द से जल्द निपटाने का दबाव बनाया गया था। 2. चौथी की छात्रा से रेप करने वाले टीचर को उम्रकैद केरल के स्पेशल कोर्ट ने एक स्कूल टीचर को अपनी ही 10 साल की स्टूडेंट का रेप करने के आरोप में उम्रकैद की सजा सुनाई है। फास्ट ट्रैक कोर्ट ने पाया कि 48 साल के पद्मराजन के. उर्फ पप्पन मास्टर ने जनवरी और फरवरी 2020 में स्कूल की चौथी कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा का कई बार रेप किया। कोर्ट ने उसे उम्रकैद की सजा सुनाई है और 1 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। इसके अलावा उसे POCSO एक्ट की दो धाराओं में 20-20 साल की कठोर कारावास की सजा और 50-50 हजार रुपए का जुर्माना अलग से लगाया है। जुर्माने की रकम छात्रा के परिवार को दी जाएगी। मामले का आरोपी पप्पन मास्टर BJP एक्टिविस्ट भी है। फैसला आने के बाद BJP स्टेट कमेटी के सदस्य N हरिदास ने फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कही है। 3. 10 मिनट देरी से स्कूल पहुंचने पर अमानवीय सजा महाराष्ट्र के पालघर जिले के एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा 6 की छात्रा अंशिका की 15 नवंबर को मौत हो गई। छात्रा पिछले एक सप्ताह से अस्पताल में थी। दरअसल एक सप्ताह पहले उसे 10 मिनट देर से पहुंचने पर स्कूल में सिटअप्स यानी उठक-बैठक लगाने की सजा दी गई थी। छात्रा की मां का कहना है कि उसके बाद से ही बेटी उठ भी नहीं पा रही थी। छात्रा की मौत के बाद प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। स्कूल बैग के साथ कराई 100-100 उठक-बैठक 13 साल की अंशिका गौड़ वसई के सातीवली में स्थित श्री हनुमत स्कूल में पढ़ती थी। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के सदस्यों के अनुसार, 8 नवंबर को अंशिका और अन्य 4 बच्चे 10 मिनट देरी से स्कूल पहुंचे थे। उनसे सजा के तौर पर 100-100 उठक-बैठक कराई गई। अंशिका की मां का आरोप है कि उनकी बेटी की मौत उसकी टीचर द्वारा दी गई अमानवीय सजा की वजह से ही हुई है। स्कूल बैग पीठ पर रखकर 100 उठक-बैठक करने के बाद बेटी की हालत बिगड़ गई थी। उसकी गर्दन और पीठ में असहनीय दर्द होने लगा और वो उठ भी नहीं पा रही थी, जिसके चलते उसे अस्पताल ले जाना पड़ा। टीचर ने कहा- अभी मौत की वजह साफ नहीं वसई के मनसे नेता सचिन मोरे ने बताया कि अंशिका को पहले से कुछ स्वास्थ्य समस्याएं थीं, फिर भी उसे ऐसी सजा दी गई। स्कूल के एक टीचर ने कहा, ‘यह पक्का पता नहीं है कि इस बच्ची ने असल में कितनी उठक-बैठक की थी। यह भी पक्का नहीं है कि उसकी मौत का कारण यही सजा थी या कुछ और।’ ——————-
स्कूल में 100 उठक-बैठक की सजा से छात्रा की मौत:रेलवे में 10वीं पास की 1784 वैकेंसी; बैंक ऑफ इंडिया, नवोदय विद्यालय में भी भर्तियां


