किन्नरों ने कहा, जान देंगे पर घर टूटने नहीं देंगे:प्रशासन ने बिना दूसरी व्यवस्था के घर खाली करने को कहा, समाहरणालय के पास धरना

किन्नरों ने कहा, जान देंगे पर घर टूटने नहीं देंगे:प्रशासन ने बिना दूसरी व्यवस्था के घर खाली करने को कहा, समाहरणालय के पास धरना

भोजपुर जिले के कोईवलर प्रखंड के सैकड़ों परिवारों की वैकल्पिक व्यवस्था किए बगैर अतिक्रमण मुक्त के खिलाफ भाकपा माले और खेग्रामस के बैनर तले आज शुक्रवार को जिला समाहरणालय के पास एक दिवसीय महाधरना का आयोजन किया गया। जिसका नेतृत्व पूर्व विधायक मनोज मंजिल ने किया। महाधरना में सैकड़ों की संख्या में किन्नर और ग्रामीण महिलाएं शामिल थी। रहने की वैकल्पिक व्यवस्था न हो तब तक घरों और झुग्गियों को उजाड़ा नहीं जाए। सभी गरीब परिवारों को 5 डिसमिल जमीन और पक्का मकान देने के साथ कोईलवर सहित भोजपुर के तमाम ट्रांसजेंडर का वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने की मांग को लेकर धरने पर बैठे। धरने पर बैठी मंजू किन्नर ने बताया कि किन्नर समाज के लोग कोईलवर रेलवे की जमीन पर अपनी कमाई से घर बनाकर 40 वर्षों से रहते है। प्रशासन ने आदेश दिया है कि अपना-अपना घर खाली कर दो। अगर घर खाली कर देंगे तो हमलोग कहां जाएंगे। हमारे पास ना तो जमीन है ना ही घर है। हम लोग चाहते है कि सरकार हमलोगों का दूसरी जगह जमीन देकर घर बना दें। जबतक सुविधा नहीं मिलती है तो हमलोगों को घर से बेघर नहीं करें। अगर प्रशासन घर तोड़ने के लिए बुलडोजर लेकर आएगा तो पहले मेरी जान जाएगी उसके बाद ही हमारा घर टूटेगा। जान दे देंगे लेकिन घर टूटने नहीं देंगे यह हमारी चेतावनी है। हमें समाज से दूर रखा जाता है प्रिया किन्नर ने बताया कि हमलोगों के घर को तोड़ने का आदेश आया है। जब तक रहने की कोई व्यवस्था सरकार नहीं करती है, तब तक हम लोग आंदोलन करेंगे। किन्नरों को घर, वोटर लिस्ट में नाम, आधार कार्ड, राशन में नाम होना चाहिए। किन्नरों को पीएम आवास तक नहीं दिया जाता है। समाज से दूर रखा जाता है। अगर जेसीबी घर तोड़ने के लिए आता है तो सभी किन्नर अपनी जान देंगे। सरकार हमलोगों नजरअंदाज कर चलती है। हमलोग दुख-सुख में खड़े रहते हैं। लोगों की खुशियों में नाचते है, आशीर्वाद देते है। इसके बाद भी समाज में हमलोग के लिए जगह नहीं है। सरकार दावे करती है, लेकिन धरातल पर आकर खत्म हो जाती है। हमलोग कहा जाए, बस सरकार ये बता दे। पूरा जिंदगी की कमाई घर बनाने में लगा दिए है। अब वो टूटने के कगार पर है। सरकार से मांग है कि वो हमें रहने की सुविधा पहले दे दें। उसके बाद ही घर तोड़ का काम करें। सभी कोईलवर के स्थानीय निवासी हैं मनोज मंजिल ने कहा, “कोईलवर में जो लोग रह रहे हैं, वे खेतिहर मजदूर हैं, कोई ट्रेन में चना बेचता है तो कोई सड़क किनारे पंचर बनाकर परिवार पालता है। इन लोगों ने अपनी जीवन की सारी पूंजी झोपड़ी बनाने में लगा दी है। कोई टीन की छत है, कहीं त्रिपाल है, कहीं खपड़ा डाल कर आशियाना बना रखा है। पिछले 40 साल से अधिक समय से 500 से ज्यादा परिवार यहां रह रहे हैं, लेकिन आज सरकार बुलडोजर लेकर खड़ी है।” उन्होंने कहा कि “ये सभी लोग नगर परिषद कोईलवर के स्थायी निवासी हैं, लेकिन उन्हें आज आवासीय जमीन का हक नहीं मिला। सरकार कह रही हैं कि यह रेलवे की जमीन है। तो आजादी के 78 साल बाद भी इन गरीबों को आवासीय जमीन क्यों नहीं मिली? क्या हुआ पांच डिसमिल जमीन देने के वादे का? क्या हुआ ‘न्याय के साथ विकास’ के वादे का?” भोजपुर जिले के कोईवलर प्रखंड के सैकड़ों परिवारों की वैकल्पिक व्यवस्था किए बगैर अतिक्रमण मुक्त के खिलाफ भाकपा माले और खेग्रामस के बैनर तले आज शुक्रवार को जिला समाहरणालय के पास एक दिवसीय महाधरना का आयोजन किया गया। जिसका नेतृत्व पूर्व विधायक मनोज मंजिल ने किया। महाधरना में सैकड़ों की संख्या में किन्नर और ग्रामीण महिलाएं शामिल थी। रहने की वैकल्पिक व्यवस्था न हो तब तक घरों और झुग्गियों को उजाड़ा नहीं जाए। सभी गरीब परिवारों को 5 डिसमिल जमीन और पक्का मकान देने के साथ कोईलवर सहित भोजपुर के तमाम ट्रांसजेंडर का वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने की मांग को लेकर धरने पर बैठे। धरने पर बैठी मंजू किन्नर ने बताया कि किन्नर समाज के लोग कोईलवर रेलवे की जमीन पर अपनी कमाई से घर बनाकर 40 वर्षों से रहते है। प्रशासन ने आदेश दिया है कि अपना-अपना घर खाली कर दो। अगर घर खाली कर देंगे तो हमलोग कहां जाएंगे। हमारे पास ना तो जमीन है ना ही घर है। हम लोग चाहते है कि सरकार हमलोगों का दूसरी जगह जमीन देकर घर बना दें। जबतक सुविधा नहीं मिलती है तो हमलोगों को घर से बेघर नहीं करें। अगर प्रशासन घर तोड़ने के लिए बुलडोजर लेकर आएगा तो पहले मेरी जान जाएगी उसके बाद ही हमारा घर टूटेगा। जान दे देंगे लेकिन घर टूटने नहीं देंगे यह हमारी चेतावनी है। हमें समाज से दूर रखा जाता है प्रिया किन्नर ने बताया कि हमलोगों के घर को तोड़ने का आदेश आया है। जब तक रहने की कोई व्यवस्था सरकार नहीं करती है, तब तक हम लोग आंदोलन करेंगे। किन्नरों को घर, वोटर लिस्ट में नाम, आधार कार्ड, राशन में नाम होना चाहिए। किन्नरों को पीएम आवास तक नहीं दिया जाता है। समाज से दूर रखा जाता है। अगर जेसीबी घर तोड़ने के लिए आता है तो सभी किन्नर अपनी जान देंगे। सरकार हमलोगों नजरअंदाज कर चलती है। हमलोग दुख-सुख में खड़े रहते हैं। लोगों की खुशियों में नाचते है, आशीर्वाद देते है। इसके बाद भी समाज में हमलोग के लिए जगह नहीं है। सरकार दावे करती है, लेकिन धरातल पर आकर खत्म हो जाती है। हमलोग कहा जाए, बस सरकार ये बता दे। पूरा जिंदगी की कमाई घर बनाने में लगा दिए है। अब वो टूटने के कगार पर है। सरकार से मांग है कि वो हमें रहने की सुविधा पहले दे दें। उसके बाद ही घर तोड़ का काम करें। सभी कोईलवर के स्थानीय निवासी हैं मनोज मंजिल ने कहा, “कोईलवर में जो लोग रह रहे हैं, वे खेतिहर मजदूर हैं, कोई ट्रेन में चना बेचता है तो कोई सड़क किनारे पंचर बनाकर परिवार पालता है। इन लोगों ने अपनी जीवन की सारी पूंजी झोपड़ी बनाने में लगा दी है। कोई टीन की छत है, कहीं त्रिपाल है, कहीं खपड़ा डाल कर आशियाना बना रखा है। पिछले 40 साल से अधिक समय से 500 से ज्यादा परिवार यहां रह रहे हैं, लेकिन आज सरकार बुलडोजर लेकर खड़ी है।” उन्होंने कहा कि “ये सभी लोग नगर परिषद कोईलवर के स्थायी निवासी हैं, लेकिन उन्हें आज आवासीय जमीन का हक नहीं मिला। सरकार कह रही हैं कि यह रेलवे की जमीन है। तो आजादी के 78 साल बाद भी इन गरीबों को आवासीय जमीन क्यों नहीं मिली? क्या हुआ पांच डिसमिल जमीन देने के वादे का? क्या हुआ ‘न्याय के साथ विकास’ के वादे का?”  

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *