संभल के गुन्नौर तहसील के जुनावई थाना क्षेत्र में 8 जून को हुए हादसे में घायल युवक ने मंगलवार को अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान महाबली मोहिद्दीनपुर गांव के रहने वाले सरहुद्दीन (21) के रूप में हुई है। वह मंजर अली का पुत्र था। हादसे के समय सरहुद्दीन सड़क किनारे खड़े थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार टेंपो ने उन्हें टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल सरहुद्दीन को परिजन अस्पताल ले गए। दो दिन तक चले इलाज के बाद उनकी मौत हो गई। सरहुद्दीन के पीछे उनकी पत्नी आफरीन और 3 माह की बेटी हिफजा नूर हैं। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी आफरीन बेसुध हो गईं। थाना प्रभारी उमेश सोलंकी ने बताया कि परिजनों की मांग पर पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हालांकि अभी तक परिजनों की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
No tags for this post.