नानौता क्षेत्र के गांव सोना अर्जुनपुर के मुख्य तालाब में शुक्रवार शाम एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने तालाब के बीच शव को तैरते देखा, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकाला गया और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। मृतक की उम्र लगभग 40 से 45 वर्ष बताई जा रही है। उसके पास से कोई पहचान पत्र या दस्तावेज नहीं मिला है, जिससे उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। मृतक के दाहिने हाथ पर ‘देशराज’ गुदा हुआ है। शव तीन-चार दिन पुराना प्रतीत हो रहा था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। मृतक की पहचान के लिए आसपास के सभी थानों को भी सूचना भेज दी गई है।


