फतेहाबाद नगर परिषद कार्यालय के बाहर चल रहा पार्षदों का धरना अब राजनीतिक रूप ले चुका है। पार्षदों ने राजनीतिक दलों से समर्थन मांगा। इसके बाद राजनेताओं ने धरने पर पहुंचने की तैयारी शुरू कर दी है। आज दोपहर बाद इनेलो की महिला प्रदेश प्रभारी सुनैना चौटाला धरने पर पहुंचेंगी। कांग्रेस के भी कुछ नेता आएंगे। हालांकि, धरने पर राजनीतिक लोगों का जमावड़ा बढ़ने से पहले ही प्रशासन भी धरने को समाप्त करवाने की तैयारी में जुट गया है। डीएमसी अनुराग ढालिया भी धरना स्थल पर पहुंच कर पार्षदों से बातचीत कर सकते हैं। पार्षदों का दावा है कि अगर डीएमसी विकास कार्यों को शुरू करने का ठोस आश्वासन देते हैं, तो धरना खत्म कर देंगे। बता दें कि, फतेहाबाद में पार्षदों द्वारा लगातार सात दिनों से धरना चल रहा है। पार्षद अधिकारियों पर विकास कार्य नहीं करवाने के आरोप लगा रहे हैं। डीएमसी के साथ उनकी मीटिंग भी हुई, लेकिन उसमें कोई नतीजा नहीं निकल सका। जानिए…. धरने को लेकर कब क्या हुआ


