जिला कलेक्टर से मिला कॉमन रिव्यू मिशन का केंद्रीय दल:कॉमन रिव्यू मिशन के केंद्रीय दल जिले में तीन दिनों तक राजकीय चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण कर हेल्थ प्रोटोकॉल्स की जांच की

भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के कॉमन रिव्यू मिशन (सीआरएम) के तहत एक केंद्रीय निरीक्षण दल ने नागौर जिले का तीन दिवसीय दौरा किया। मिशन का उद्देश्य जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की कार्यात्मक स्थिति का मूल्यांकन करना, सफल प्रयासों और चुनौतियों की पहचान करना तथा सुधारात्मक कदम सुझाना था। सहायक महानिदेशक डॉ. भगवानसिंह चारण के नेतृत्व में आई टीम ने जिला अस्पताल, उप जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, आयुष्मान आरोग्य मंदिर और जिला कोल्ड चैन सहित कई संस्थानों का निरीक्षण किया। टीम ने स्वास्थ्यकर्मियों, समुदाय के सदस्यों और लाभार्थियों से संवाद कर सेवाओं की गुणवत्ता और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन का आकलन किया। इस दौरान मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण, एनसीडी स्क्रीनिंग और आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट की विस्तृत समीक्षा की गई। कलेक्टर के साथ बैठक दौरे के समापन पर निरीक्षण दल ने बुधवार सुबह जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित से मुलाकात की। कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में डॉ. चारण ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं को प्रभावी बनाने के लिए सुझाव प्रस्तुत किए। उन्होंने मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना और माँ वाउचर योजना के सफल क्रियान्वयन की सराहना की। सदस्या स्मिता मिश्रा ने स्कूल हेल्थ प्रोग्राम को सुदृढ़ बनाने के लिए नवाचारों का सुझाव दिया। कलेक्टर पुरोहित ने दल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सीआरएम से प्राप्त सुझाव गुणवत्ता सुधारने में सहायक होंगे। उन्होंने सिफारिशों के अनुरूप आवश्यक सुधारात्मक कदम शीघ्र लागू करने का आश्वासन दिया। इन संस्थानों का हुआ निरीक्षण मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जुगल किशोर सैनी ने बताया कि केन्द्रीय दल ने पंडित जवाहरलाल नेहरू जिला अस्पताल, राजकीय उप जिला अस्पताल जायल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रोल, डेह और रेण, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अलाय, शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर दवेनगर तथा जायल ब्लॉक के अड़वड़ एवं धानणी गांव में स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर का दौरा किया। टीम ने हैल्थ प्रोटोकॉल की पालना जांची और एम्बुलेंस सेवाओं सहित चिकित्सा सेवाओं को देखा।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *