राजस्थान: नागौर में नाबालिग बालिकाओं की शादी कराने का मामला, पिता की मर्जी के खिलाफ ननिहाल पक्ष ने करवा दी बच्चियों की शादी

राजस्थान: नागौर में नाबालिग बालिकाओं की शादी कराने का मामला, पिता की मर्जी के खिलाफ ननिहाल पक्ष ने करवा दी बच्चियों की शादी

Nagaur Minor Girl Marriage: नागौर जिले के मुंडासर गांव में गुरुवार को नाबालिग बालिकाओं की शादी कराने का मामला सामने आया है। खास बात यह है बालिकाओं की शादी पिता की मर्जी के खिलाफ ननिहाल पक्ष ने करवाई। इसको लेकर बालिकाओं के पिता कुशालराम ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को शिकायत भी की, लेकिन जिम्मेदारों ने गंभीरता नहीं दिखाई। इस कारण गुरुवार को दिन में बाल विवाह हो गया।

Marriage of Minor Girl

देशवाल निवासी नाबालिग बालिका गुड्डी और राधा के पिता कुशालराम ने बताया कि उसकी पत्नी और बेटियां काफी समय से ननिहाल में रह रही हैं। गुड्डी की जन्म तिथि 7 जुलाई 2009 और राधा की 7 सितबर 2011 है। उसने बताया कि राशन कार्ड, आधार कार्ड और जन आधार कार्ड में बच्चियों की जन्म तिथि यही लिखी है। दो दिन पहले उसे किसी तीसरे व्यक्ति से सूचना मिली कि उसकी दोनों नाबालिग बेटियों की शादी करवाई जा रही है। इस पर उसने 11 जून को सभी दस्तावेजों के साथ कलक्ट्रेट कंट्रोल रूम और श्रीबालाजी थाने में शिकायत दर्ज करवाई, लेकिन किसी ने गंभीरता से कार्रवाई नहीं की।

यह भी पढ़ें : राजा रघुवंशी मर्डर के बाद संस्कारों पर हुए संवाद की सार्थक पहल को सराहा, जानें क्या है महिलाओं की राय

फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनावाया

कुशालराम ने बताया कि उसके ससुर सुगनाराम और ससुराल पक्ष के अन्य लोगों ने एक महीने पहले गुड्डी का फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनवा लिया और जब पटवारी व पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तो वह प्रमाण पत्र दिखा दिया। जबकि गुड्डी का जन्म प्रमाण पत्र एक महीने पहले यानी 10 मई 2025 को ही मुंडासर से बनवाया गया है। गुड्डी के मामा ने बताया कि गुरुवार को वे श्रीबालाजी थाने जाकर पूरी सूचना देकर आए, लेकिन पुलिस ने शादी होने के बाद जब गाड़ियां चली गई, तब फोन किया।

मेडिकल जांच करवा लेंगे’

मुंडासर में नाबालिग बालिकाओं की शादी की सूचना मिलने पर पटवारी को मौके पर भेजा था, जिसने परिवार को पाबंद कर दिया था। यदि किसी ने जन्म प्रमाण पत्र में छेड़खानी करके उम्र बढ़ाई है तो मेडिकल बोर्ड से उम्र पता करवा लेंगे।
-नरसिंह टाक, तहसीलदार (नागौर)

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *