मेरठ कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष शुभम मलिक की बेरहमी से पिटाई करने वाले 1 आरोपी आदित्य को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार लिया। मुख्य आरोपी सिद्धार्थ कसाना ने पुलिस को चकमा देकर एक पुराने मामले में हापुड़ की कोर्ट में सरेंडर कर दिया। बुधवार को इस मामले में सीसीएसयू प्रशासन की तरफ से भूतपूर्व छात्र सिद्धार्थ कसाना, छात्र शिवम उर्फ विनय, बाहरी युवक आदित्य यादव और देव राणा का कैंपस में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस संबंध में मेडिकल थाना पुलिस को सूचित कर दिया गया है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि बाकी फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। नौ मई की रात साढ़े 11 बजे मेरठ कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष शुभम मलिक और विक्रांत अपने दोस्त अर्पित को सीसीएसयू के पं दीनदयाल उपाध्याय हॉस्टल छोड़ने गये थे। वहां पर महाराणा प्रताप हॉस्टल में रहने वाले छात्र प्रियांशु चौधरी और उसके दोस्त शुभम और विक्रांत से बात करने लगे। इसी बीच विनय उर्फ सुच्चा, सिद्धार्थ कसाना, आदित्य यादव और देव राणा डंडों और तमंचों के साथ वहां आए। शुभम मलिक पर हमला बोल दिया। चारों ने शुभम मलिक की बेरहमी से पिटाई की। जान से मारने की धमकी देकर चले गए। पूरे मामले में शुभम मलिक कही तरफ से मेडिकल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इस घटना के बाद सीसीएसयू प्रशासन की नींद खुली। अब चारों का कैंपस में प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है। जबकि आरोपी कई बार कैंपस में दूसरे छात्रों पर हमला कर चुके थे। हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज छात्र नेताओं ने गुरुवार को कैंपस में प्रदर्शन की बात कही है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपी आदित्य को गिरफ्तार कर लिया गया है। दूसरे आरोपी सिद्धार्थ कसाना ने हापुड़ के एक पुराने मामले में सरेंडर कर दिया। बाकी दो आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
No tags for this post.