खंडवा में शनिवार रात में भाजपा विधायक कंचन तनवे की कार ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी थी। हादसे में स्क्रैप कारोबारी कलीम जाटू के पैरों में चोंटे आई हैं। वह जिला अस्पताल में भर्ती है। वहीं विधायक की कार को उन्हीं का बेटा चल रहा था। कार में विधायक पुत्र के अलावा अन्य लोग भी सवार थे। मामले में फिलहाल पुलिस से शिकायत नहीं की गई है। इधर, दुर्घटनाग्रस्त कार में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज सामने आया है। फुटेज के मुताबिक, कार रफ्तार में थी, लेकिन सामने रोड क्लियर था। रोड की एक साइड में ट्रकों की लंबी कतार थी। यानी रोड का आधा हिस्सा तो ट्रकों ने घेर रखा था। कार ने रिलायंस पेट्रोल पंप को क्रॉस कर शराब दुकान के सामने पहुंची कि रॉन्ग साइड से रोड क्रॉस करने का प्रयास कर रहा बाइक सवार चपेट में आ गया। बाइक सवार जिस साइड से आ रहा था, उस तरफ अंधेरा था। हादसे के बाद विधायक पुत्र ने कार रोकी। रोड़ पर खड़े ट्रकों पर पूर्व में हो चुकी कार्रवाई पंधाना रोड़ पर धर्मकांटा से लेकर छोटी नदी तक ट्रकों की कतार लगी रहती है। ट्रांसपोर्टर्स ने रोड़ को ही पार्किंग बना दिया है। ट्रकों की वजह से पूर्व में भी कई बार हादसे हो चुके है। डेढ़ साल पहले तत्कालीन ट्रैफिक टीआई सौरभ कुशवाहा ने पंधाना रोड़ पर कार्रवाई कर ट्रकों को हटवाया था। हालांकि बाद में ट्रैफिक पुलिस के लिए यही ट्रक अवैध कमाई का जरिया बन गए। फिर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई। एक्सरे-सीटी स्कैन में फ्रैक्चर होने की बात नहीं विधायक पुत्र की कार से घायल हुए स्क्रैप कारोबारी कलीम जाटू को पैरों में मामूली चोंटे होने की बात सामने आई है। एक्सरे और सीटी स्कैन की रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि घायल कलीम के दोनों पैरों में कोई फ्रैक्चर नहीं है। इधर, हादसे के बाद उनके भाई व कांग्रेस नेता अकरम जाटू ने कहा कि विधायक पुत्र को इंसानियत दिखाना थी। घायल को अस्पताल लेकर आना था, लेकिन मौके पर छोड़कर भाग गए। कलीम के परिवार में चार बेटियां है।


