नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार को पंचायत प्रतिनिधियों, PDS डीलर, नाई, कुम्हार, लोहार समाज के लोगों के लिए कई घोषणाएं की। तेजस्वी ने वादा किया, हमारी सरकार बनेगी तो त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय दोगुना किया जाएगा। रामपुर-डूमरा गांव में सभा को संबोधित करने पहुंचे अनंत सिंह का मंच टूट गया। अनंत सिंह समेत मंच पर मौजूद सभी लोग नीचे गिर पड़े। हालांकि अनंत सिंह उठे और फिर समर्थकों को संबोधित किया। अनंत जदयू की टिकट पर मोकामा से चुनाव लड़ रहे हैं। बिहार विधानसभा चुनाव से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाएं…
तेजस्वी का ऐलान-सत्ता में आए तो बिना ब्याज लोन देंगे:कहा- मुझे सिर्फ 20 महीने चाहिए; रामपुर में जनसभा कर रहे अनंत सिंह का मंच टूटा


