बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के प्रचार के अंतिम दिन मंगलवार को राजद नेता एवं पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव मधेपुरा के उदाकिशुनगंज में एचएस कॉलेज मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। वे सुबह 10 बजे बिहारीगंज और आलमनगर विधानसभा क्षेत्र के महागठबंधन प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे। पार्टी ने सभा की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस जनसभा में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और समर्थकों के शामिल होने की संभावना है। तेजस्वी यादव महागठबंधन प्रत्याशियों के पक्ष में जनसमर्थन जुटाने का प्रयास करेंगे। राजद ने रेणु कुशवाहा को बनाया उम्मीदवार बिहारीगंज सीट से राजद ने पूर्व मंत्री रेणु कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, आलमनगर सीट से महागठबंधन के वीआईपी प्रत्याशी ई. नवीन कुमार निषाद चुनाव लड़ रहे हैं। यह सभा दोनों उम्मीदवारों के चुनाव प्रचार को गति देने में सहायक होगी। बता दें कि 30 अक्टूबर को खराब मौसम के कारण तेजस्वी यादव की दो सभाएं रद्द हो गई थीं। मौसम साफ होने के बाद अब यह सभा आयोजित की जा रही है। मधेपुरा जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों मधेपुरा, बिहारीगंज, आलमनगर और सिंहेश्वर में 6 नवंबर को मतदान होना है। मंगलवार पहले चरण के प्रचार का अंतिम दिन है, इसलिए सभी राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के प्रचार के अंतिम दिन मंगलवार को राजद नेता एवं पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव मधेपुरा के उदाकिशुनगंज में एचएस कॉलेज मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। वे सुबह 10 बजे बिहारीगंज और आलमनगर विधानसभा क्षेत्र के महागठबंधन प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे। पार्टी ने सभा की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस जनसभा में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और समर्थकों के शामिल होने की संभावना है। तेजस्वी यादव महागठबंधन प्रत्याशियों के पक्ष में जनसमर्थन जुटाने का प्रयास करेंगे। राजद ने रेणु कुशवाहा को बनाया उम्मीदवार बिहारीगंज सीट से राजद ने पूर्व मंत्री रेणु कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, आलमनगर सीट से महागठबंधन के वीआईपी प्रत्याशी ई. नवीन कुमार निषाद चुनाव लड़ रहे हैं। यह सभा दोनों उम्मीदवारों के चुनाव प्रचार को गति देने में सहायक होगी। बता दें कि 30 अक्टूबर को खराब मौसम के कारण तेजस्वी यादव की दो सभाएं रद्द हो गई थीं। मौसम साफ होने के बाद अब यह सभा आयोजित की जा रही है। मधेपुरा जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों मधेपुरा, बिहारीगंज, आलमनगर और सिंहेश्वर में 6 नवंबर को मतदान होना है। मंगलवार पहले चरण के प्रचार का अंतिम दिन है, इसलिए सभी राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं।


