गयाजी में हरा गमछा देकर गुस्सा हुए तेज प्रताप यादव:बोले- पांच जयचंदों ने मिलकर मुझे घर से निकाला, अब जनता ही मेरा घर है

गयाजी में हरा गमछा देकर गुस्सा हुए तेज प्रताप यादव:बोले- पांच जयचंदों ने मिलकर मुझे घर से निकाला, अब जनता ही मेरा घर है

गयाजी में जनशक्ति जनता दल के मुखिया तेज प्रताप यादव आज वजीरगंज में जनसभा के दौरान अचानक हरे रंग का गमछा देकर भड़क गए। उन्होंने मंच से कहा कि ‘अभी एगो हरा पार्टी वाला आ गया, जयचंदवा के पार्टी का, पांच गो जयचंदवा मिलकर हमको हमरा घर से बाहर कर दिए। ई गमछा हटाओ।’ तेज प्रताप ने कहा कि हम उन जयचंदों को सलाम करते हैं, जिन्होंने हमें बाहर किया, क्योंकि आज हम जनता के बीच हैं। जनता ही हमारा घर है। तेज प्रताप यादव वजीरगंज विधानसभा के सनोत पंचायत में अपने चिर-परिचित तेवर में सभा को संबोधित किया। मंच पर आते ही उन्होंने अपने पिता के अंदाज़ में तीखे तंज कसे और जमकर जोश भरा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार ने आम आदमी को पापड़ बेलने पर मजबूर कर दिया है। बेरोजगारी चरम पर है। सरकार जनता को लूटने में लगी है। जगह-जगह बहरूपिए घूम रहे हैं, उनसे सतर्क रहना होगा। सभा में तेजप्रताप अपने पार्टी के प्रत्याशी प्रेम कुमार के समर्थन में उतरे थे। दूसरे शख्स पर पड़ी नजर, बोले- हरा गमछा उतारा, यहां पीला गमछा चलता है जनसभा को संबोधित करते हुए तेज प्रताप की नजर एक और शख्स पर पड़ी, फिर तेज प्रताप ने कहा कि देखो, एक आउर जयचंदवा के पार्टी वाला आ गया। हरा-हरा गमछा लेकर। उतारो ई गमछा। यहां भगवान कृष्ण का पीला गमछा चलता है, समझे। मंच के नीचे खड़े युवा ठहाके लगाते रहे, जबकि तेजप्रताप बार-बार ‘जयचंद’ शब्द दोहराते रहे। 3 दिन पहले महुआ में तेज प्रताप ने कहा था- हम दोनों भाईयों के जयचंदों ने अलग करा दिया तीन दिन पहले महुआ गांधी मैदान में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे तेज प्रताप यादव ने कहा था कि मेरे भाई को पांच जयचंदों ने पढ़ा रखा है, जिसमें एक महुआ का विधायक भी शामिल हैं। मेरे पिता जी अस्वस्थ है इसी दौरान चोरी चुपके कागज पर हस्ताक्षर करवाकर टिकट ले लिया। उन्होंने चुनाव आयोग से पैसे बांटने वाले पर कार्रवाई की मांग की। वैशाली में कहा था- कुछ जय चंद लोग हमारे पीछे लग गया इससे पहले तेज प्रताप ने वैशाली में जनसभा के दौरान कहा था कि कुछ जय चंद लोग हमारे पीछे लग गया और हमको पार्टी से बाहर करवाने का काम किया वह लोग जान गया कि बिहार में दूसरा लाल यादव पैदा ले लिया है। कुछ लोग हमको कहने लगा कि तेजस्वी यादव महुआ में हेलिकॉप्टर उतार दिया तो हम बोले कि उतरने दो वह महुआ में उतरेगा तो हम राघोपुर में उतार देंगे। लालू ने पार्टी-परिवार से तेजप्रताप को निकाला था 25 मई को RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद ने तेजप्रताप को पार्टी और घर से निकाले जाने की जानकारी दी थी। लालू ने X पर लिखा- निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमजोर करता है। ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं। अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी। उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है।’ अपने निजी जीवन का भला-बुरा और गुण-दोष देखने में वह स्वयं सक्षम है। उससे जो भी लोग संबंध रखेंगे वो स्वविवेक से निर्णय लें। लोकजीवन में लोकलाज का सदैव हिमायती रहा हूं। परिवार के आज्ञाकारी सदस्यों ने सार्वजनिक जीवन में इसी विचार को अंगीकार कर अनुसरण किया है। तेजप्रताप का वो पोस्ट देखिए, जिस पर लालू ने उन्हें निकाला था महुआ से चुनाव लड़ रहे हैं तेजप्रताप तेजप्रताप यादव वैशाली जिले के महुआ निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में हैं। पार्टी-परिवार से निकाले जाने के बाद तेजप्रताप यादव ने जनशक्ति जनता दल पार्टी बनाई और उसके बाद लगातार तेजस्वी पर हमलावर हैं। गयाजी में जनशक्ति जनता दल के मुखिया तेज प्रताप यादव आज वजीरगंज में जनसभा के दौरान अचानक हरे रंग का गमछा देकर भड़क गए। उन्होंने मंच से कहा कि ‘अभी एगो हरा पार्टी वाला आ गया, जयचंदवा के पार्टी का, पांच गो जयचंदवा मिलकर हमको हमरा घर से बाहर कर दिए। ई गमछा हटाओ।’ तेज प्रताप ने कहा कि हम उन जयचंदों को सलाम करते हैं, जिन्होंने हमें बाहर किया, क्योंकि आज हम जनता के बीच हैं। जनता ही हमारा घर है। तेज प्रताप यादव वजीरगंज विधानसभा के सनोत पंचायत में अपने चिर-परिचित तेवर में सभा को संबोधित किया। मंच पर आते ही उन्होंने अपने पिता के अंदाज़ में तीखे तंज कसे और जमकर जोश भरा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार ने आम आदमी को पापड़ बेलने पर मजबूर कर दिया है। बेरोजगारी चरम पर है। सरकार जनता को लूटने में लगी है। जगह-जगह बहरूपिए घूम रहे हैं, उनसे सतर्क रहना होगा। सभा में तेजप्रताप अपने पार्टी के प्रत्याशी प्रेम कुमार के समर्थन में उतरे थे। दूसरे शख्स पर पड़ी नजर, बोले- हरा गमछा उतारा, यहां पीला गमछा चलता है जनसभा को संबोधित करते हुए तेज प्रताप की नजर एक और शख्स पर पड़ी, फिर तेज प्रताप ने कहा कि देखो, एक आउर जयचंदवा के पार्टी वाला आ गया। हरा-हरा गमछा लेकर। उतारो ई गमछा। यहां भगवान कृष्ण का पीला गमछा चलता है, समझे। मंच के नीचे खड़े युवा ठहाके लगाते रहे, जबकि तेजप्रताप बार-बार ‘जयचंद’ शब्द दोहराते रहे। 3 दिन पहले महुआ में तेज प्रताप ने कहा था- हम दोनों भाईयों के जयचंदों ने अलग करा दिया तीन दिन पहले महुआ गांधी मैदान में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे तेज प्रताप यादव ने कहा था कि मेरे भाई को पांच जयचंदों ने पढ़ा रखा है, जिसमें एक महुआ का विधायक भी शामिल हैं। मेरे पिता जी अस्वस्थ है इसी दौरान चोरी चुपके कागज पर हस्ताक्षर करवाकर टिकट ले लिया। उन्होंने चुनाव आयोग से पैसे बांटने वाले पर कार्रवाई की मांग की। वैशाली में कहा था- कुछ जय चंद लोग हमारे पीछे लग गया इससे पहले तेज प्रताप ने वैशाली में जनसभा के दौरान कहा था कि कुछ जय चंद लोग हमारे पीछे लग गया और हमको पार्टी से बाहर करवाने का काम किया वह लोग जान गया कि बिहार में दूसरा लाल यादव पैदा ले लिया है। कुछ लोग हमको कहने लगा कि तेजस्वी यादव महुआ में हेलिकॉप्टर उतार दिया तो हम बोले कि उतरने दो वह महुआ में उतरेगा तो हम राघोपुर में उतार देंगे। लालू ने पार्टी-परिवार से तेजप्रताप को निकाला था 25 मई को RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद ने तेजप्रताप को पार्टी और घर से निकाले जाने की जानकारी दी थी। लालू ने X पर लिखा- निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमजोर करता है। ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं। अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी। उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है।’ अपने निजी जीवन का भला-बुरा और गुण-दोष देखने में वह स्वयं सक्षम है। उससे जो भी लोग संबंध रखेंगे वो स्वविवेक से निर्णय लें। लोकजीवन में लोकलाज का सदैव हिमायती रहा हूं। परिवार के आज्ञाकारी सदस्यों ने सार्वजनिक जीवन में इसी विचार को अंगीकार कर अनुसरण किया है। तेजप्रताप का वो पोस्ट देखिए, जिस पर लालू ने उन्हें निकाला था महुआ से चुनाव लड़ रहे हैं तेजप्रताप तेजप्रताप यादव वैशाली जिले के महुआ निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में हैं। पार्टी-परिवार से निकाले जाने के बाद तेजप्रताप यादव ने जनशक्ति जनता दल पार्टी बनाई और उसके बाद लगातार तेजस्वी पर हमलावर हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *