मथुरा के फरह थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक सड़क हादसे में 16 वर्षीय किशोरी कशिश की मौत हो गई। इस घटना में उसकी मां हेमलता गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसा धर्मपुरा गांव के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली और बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत के कारण हुआ। इंदुपुरम टाउनशिप निवासी कशिश अपनी मां हेमलता के साथ सरूरपुर स्थित अपने ननिहाल जा रही थी। मां-बेटी बाइक पर सवार होकर फरह की ओर बढ़ रही थीं। धर्मपुरा गांव के पास सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि किशोरी कशिश सड़क पर गिर गई और गंभीर चोट लगने के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घायल हेमलता को स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल केडीसी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार सूचना मिलते ही फरह थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया है। फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषी चालक के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


