TCS को ₹12,380 करोड़ का मुनाफा:LT चेयरमैन सुब्रह्मण्यन बोले- एक हफ्ते में 90 घंटे काम करें, पोको X7 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च

TCS को ₹12,380 करोड़ का मुनाफा:LT चेयरमैन सुब्रह्मण्यन बोले- एक हफ्ते में 90 घंटे काम करें, पोको X7 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च

कल की बड़ी खबर TCS से जुड़ी रही। IT कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड (TCS) ने गुरुवार (9 जनवरी) को वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही (Q3FY25) के नतीजे जारी कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में TCS का कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट तिमाही आधार पर करीब 3.95% बढ़कर 12,380 रुपए करोड़ रहा। वहीं, लार्सन एंड टुब्रो (LT) के चेयरमैन SN सुब्रह्मण्यन ने अपने एम्प्लॉइज के साथ ऑनलाइन बातचीत के दौरान एक हफ्ते में 90 घंटे काम करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि अगर संभव हुआ तो कंपनी आपसे रविवार को भी काम करवाएगी। कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर… अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें… 1. TCS को तीसरी तिमाही में ₹12,380 करोड़ का मुनाफा : ये तिमाही आधार पर 4% बढ़ा, 10 रुपए प्रति शेयर लाभांश भी देगी कंपनी IT कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड (TCS) ने गुरुवार (9 जनवरी) को वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही (Q3FY25) के नतीजे जारी कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में TCS का कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट तिमाही आधार पर करीब 3.95% बढ़कर 12,380 रुपए करोड़ रहा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 2. LT चेयरमैन सुब्रह्मण्यन बोले- पत्नी को कितनी देर निहारोगे : एक हफ्ते में 90 घंटे काम करें; दीपिका पादुकोण बोलीं- ऐसे बयान चौंकाने वाले लार्सन एंड टुब्रो (LT) के चेयरमैन SN सुब्रह्मण्यन ने अपने एम्प्लॉइज के साथ ऑनलाइन बातचीत के दौरान एक हफ्ते में 90 घंटे काम करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि अगर संभव हुआ तो कंपनी आपसे रविवार को भी काम करवाएगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 3. सेंसेक्स 528 अंक गिरकर 77,620 के स्तर पर बंद : निफ्टी भी 162 अंक लुढ़का, BSE स्मॉलकैप 640 अंक गिरा सेंसेक्स गुरुवीर (9 जनवरी) को 528 अंक की गिरावट के साथ 77,620 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 162 अंक की गिरावट रही, ये 23,526 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, BSE स्मॉलकैप 640 अंक गिरकर 54,021 के स्तर पर बंद हुआ। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 4. नोएल टाटा की बेटियां रतन टाटा-इंस्टीट्यूट के बोर्ड में शामिल : इस्तीफा देने वाले ट्रस्टी ने लेटर लिखकर प्रोसेस पर असंतोष जताया टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन नोएल टाटा की बेटियों माया और लीह टाटा को सर रतन टाटा इंडस्ट्रियल इंस्टीट्यूट (SRTII) के बोर्ड ऑफ ट्रस्टी में शामिल किया गया है। इकोनॉमिक्स टाइम्स ने अपनी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 5. पोको X7 प्रो स्मार्टफोन ₹24,999 कीमत में लॉन्च : डायमेनसिटी हाइपर 8400 अल्ट्रा प्रोसेसर वाला दुनिया में पहला फोन, पोको X7 भी पेश किया टेक कंपनी पोको ने गुरुवार (9 जनवरी) को भारत में ‘पोको X7 सीरीज’ को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने पोको X7 सीरीज में दो स्मार्टफोन- पोको X7 5G और पोको X7 प्रो 5G शामिल हैं। नए मिड-रेंज स्मार्टफोन पोको X6 और X6 प्रो के अपग्रेडेड वर्जन हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… अब आप अपने जरूरत की खबर पढ़ें आपके नाम पर कोई और तो नहीं चला रहा सिम : इससे परेशानी में पड़ सकते हैं आप, घर बैठे 2 मिनट में चेक करें कई बार देखा जाता है कि किसी की ID पर कोई और व्यक्ति सिम चला रहा है और ID वाले व्यक्ति को इस बारे में पता भी नहीं है। ऐसे में कई बार दूसरे व्यक्ति के उस सिम के गलत उपयोग करने पर निर्दोष व्यक्ति को परेशानी उठानी पड़ती है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए… कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए… पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *