Tata ने तोड़ दिया Maruti का बीते 40 वर्षों का गुरुर, Punch इस गाड़ी को पछाड़कर बनी फेवरेट कार

Tata ने तोड़ दिया Maruti का बीते 40 वर्षों का गुरुर, Punch इस गाड़ी को पछाड़कर बनी फेवरेट कार
मारुति सुजुकी भारत में सबसे ज्यादा कार बेचती है और कस्टमर्स की फेवरेट है, ये कई वर्षों से सभी को पता है। हर वर्ष बेस्ट सेलिंग कार का सहरा भी मारुति सुजुकी के सर पर ही सजता आया है। बीते 40 वर्षों से ये सहरा मारुति के पास था मगर अब टाटा ने ये सहरा छीन लिया है।
बीते 40 वर्षों में ये पहला मौका है जब मारुति सुजुकी ये ताज हासिल नहीं कर सकी। इस शीर्ष स्थान पर टाटा पंच पहुंची है। टाटा पंच बेस्ट सेलिंग कार बन गई है। टाटा मोटर्स की सस्ती एसयूवी टाटा पंच वर्ष 2024 में सबसे अधिक बिकने वाली गाड़ी रही है। टाटा पंच ने मारुति सुजुकी की वैगनआर, अर्टिगा और ब्रेजा को भी पछाड़ दिया है। इस वर्ष बेस्ट सेलिंग कार की सूची में पहला स्थान पाया है।

इसे भी पढ़ें: Hyundai Creta EV से हटा पर्दा, महज 58 मिनट में होगी चार्ज, 473KM की मिलेगी रेंज!

पहले पर टाटा की पंच
टाटा मोटर्स की सबसे सस्ती एसयूवी पंच है, जिसे वर्ष 2024 के दौरान ग्राहकों ने खूब खरीदा है। पूरे साल में इस गाड़ी की 2,02,030 लाख यूनिट बेची गई है। टाटा पंच बीते वर्ष हर महीने टॉप पांच कारों की सूची में रही है। आंकड़ों के मुताबिक टाटा पंच की एक्स शोरूम कीमत  लाख रुपये से लेकर 10.15 लाख रुपये तक है।
दूसरे स्थान पर मारुति सुजुकी वैगनआर कार है जिसके बीते वर्ष कुल 1,90,855 यूनिट बिके है। वैगनआर कार भारत में मिडिल क्लास लोगों की सबसे पसंदीदा गाड़ी है जिसकी एक्स शोरूम कीमत 5.54 लाख रुपये से लेकर 7.33 लाख रुपये के बीच है। इसके अलावा ग्राहकों को मारुति सुजुकी अर्टिगा भी पसंद आई जो सैवन सीटर कार में सबसे अच्छी गाड़ी मानी जाती है। इसकी कुल 1,90,091 यूनिट बीते वर्ष बिकी है। इसके अलावा मारुति सुजुकी की कॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रेजा के बीते 12 महीनों में कुल 1,88,160 यूनिट बिके है, जिससे ये भी पसंदीदा कारों की सूची में टॉप पांच में शामिल है। हुंडई मोटर इंडिया की क्रेटा को भी लोगों में खूब पसंद किया है, जिसके कुल 1,86, 919 यूनिट बिके है। 
जानें मारुति की बिक्री कम होने का कारण
भारत के बाजार में मारुति सुजुकी की ओर ग्राहक कम आकर्षित हो रहे है। इसके अलावा अब लोग प्रीमियम कारें खरीदना अधिक पसंद करते है। ऐसे में देश में किफायती कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी के लिए ये समय काफी कठिन हो गया है। कंपनी के पास एसयूवी सेग्मेंट में अधिक विकल्प नहीं है। इस कारण मारुति की बिक्री पर असर देखने को मिल रहा है।
No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *