नीमच जिले के कुकड़ेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम भदाना में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का गंभीर आरोप लगाया है। परिजनों ने मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई और एक ज्ञापन सौंपा। मृतका कविता पति वीरेंद्र गोगलिया के पिता गोपाल पिता केंशुराम, निवासी जुना भदाना, ने बताया कि उनकी बेटी का विवाह लगभग डेढ़ वर्ष पहले वीरेंद्र गोगलिया से हुआ था। छह माह पूर्व गोना संपन्न होने के बाद कविता अपने ससुराल गई थी। गोपाल के अनुसार, कविता लगातार बताती थी कि उसके सास, ससुर, पति और तीनों ननदें दहेज के लालच में उससे मारपीट करते थे, गाली-गलौज करते थे और अवैध पैसों के साथ सोने की कंठी की मांग करते थे। उन्होंने अपनी बेटी को छोटी-छोटी बातें कहकर समझाया था ताकि उसका घर न बिगड़े। ज्ञापन में बताया गया कि 30 अक्टूबर की रात कविता ने अपने पिता को फोन कर बताया कि पति वीरेंद्र, सास मेमा, ससुर हरलाल और तीनों ननदें पूजा, ज्योति, रानू मिलकर उसे लात-घूंसों से बेरहमी से पीट रहे हैं। अगली सुबह लगभग 5-6 बजे उन्हें कविता की मौत की सूचना मिली। मौके पर पहुंचे पिता ने देखा कि उनकी बेटी को गंभीर रूप से पीटा गया था, जिससे उसकी जान चली गई। उन्होंने कुकड़ेश्वर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई और मेडिकल पीएम भी हुआ, लेकिन उनका आरोप है कि आज तक पुलिस ने आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की है। पीड़ित परिवार का दावा है कि आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और उनके हौसले बुलंद हैं। वे अब परिवार को जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं, जिससे आवेदक और उनका परिवार डरा हुआ है। गोपाल ने कलेक्टर से थाना प्रभारी कुकड़ेश्वर को निर्देशित कर इस गंभीर मामले में शीघ्र वैधानिक कार्रवाई करने और बेटी के हत्यारों को सजा दिलाने का निवेदन किया है।


