सीतापुर का सूर्य कुंड 11 हजार दीपों से जगमगाया:कारागार राज्यमंत्री ने कार्तिक पूर्णिमा मेले का किया शुभारंभ, एक माह तक चलेगा आयोजन

सीतापुर का सूर्य कुंड 11 हजार दीपों से जगमगाया:कारागार राज्यमंत्री ने कार्तिक पूर्णिमा मेले का किया शुभारंभ, एक माह तक चलेगा आयोजन

सीतापुर के हरगांव ब्लॉक स्थित मां गौरी मंदिर सूर्य कुंड पर आयोजित पौराणिक कार्तिक पूर्णिमा मेले का शुभारंभ मंगलवार की देर रात धूमधाम से हुआ। कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की। मंत्री ने एसडीएम सदर दामिनी एस. दास के साथ फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया। एक माह तक चलने वाले इस मेले में हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे। इससे पूर्व मंत्री सुरेश राही, एसडीएम दामिनी एस. दास, नगर पंचायत प्रतिनिधियों और सभासदों ने मां गौरी मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की। इसके बाद सूर्य कुंड पर 11 हजार दीप प्रज्ज्वलित कर देव दीपावली मनाई गई। दीपों की रोशनी से पूरा सूर्य कुंड परिसर जगमगा उठा और वातावरण में भक्ति की अनूठी छटा बिखर गई। उद्घाटन समारोह में एएसपी आलोक सिंह, सीओ सदर नेहा त्रिपाठी, नगर पंचायत अध्यक्ष गफ्फार खां सहित भारी संख्या में श्रद्धालु, स्थानीय नागरिक और आसपास के जिलों से आए लोग मौजूद रहे। कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही ने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा मेला आदि काल से चलता आ रहा है और यह हमारी सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में इस पौराणिक तीर्थ के विकास के लिए करोड़ों रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई है। इससे यहां की धार्मिक पहचान और पर्यटन संभावनाओं को नई दिशा मिलेगी। मंत्री ने सूर्य कुंड परिसर में स्थापित भगवान सूर्य देव की भव्य मूर्ति का लोकार्पण भी किया। मूर्ति स्थापना के साथ ही सूर्य कुंड की आभा देखते ही बन रही थी। रंग-बिरंगी झालरों, विद्युत सजावट और दीपों की पंक्तियों से पूरा क्षेत्र आलौकिक प्रकाश से नहा उठा। जानकारी के अनुसार यह मेला पूरे एक माह तक चलेगा, जिसमें आसपास के जनपदों से भी श्रद्धालु और पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंचेंगे।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *