पटना पूर्वी इलाके के गौरीचक का रहने वाला सुभाष सिंह कंकड़बाग से पकड़ा गया है। वो पिछले 4 साल से फरार चल रहा था। हत्या, आर्म्स एक्ट समेत अन्य 6 से अधिक गंभीर मामले इसके खिलाफ गौरीचक थाने में दर्ज हैं। पूर्वी SP परिचय कुमार ने बताया कि इसकी लंबे समय से तलाश थी। इनाम के लिए भी प्रस्ताव भेजा गया था। गुरुवार के दिन उसकी गिरफ्तारी के लिए STF का सहयोग लिया गया था। जिसमें यह पकड़ा गया। फिलहाल इसके और भी आपराधिक बैकग्राउंड के बारे में पता लगाया जा रहा है। इसके अलावा पूर्वी SP परिचय कुमार ने गोपालपुर और धनरूआ इलाके में पकड़े गए मादक पदार्थ और हथियार के बारे में भी प्रेस को जानकारी दी। गोपालपुर इलाके से 6 लाख के मादक पदार्थ बरामद उन्होंने बताया कि गोपालपुर थाना अंतर्गत जगनपुरा बाईपास की ओर से एक ऑटो (टेम्पू) द्वारा चिपूरा मोड़ की दिशा में भारी मात्रा में मादक पदार्थ ले जाया जाने के संबंध में सूचना मिली। इसके आधार पर टीम गठित की गई और उस दिशा से आ रहे ऑटो को रोककर तलाशी ली गई तो 40 बोरियों में मादक पदार्थ (भांग का गोला संख्या–1,28,000 पीस) बरामद किए गए। साथ ही 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। बरामद मादक पदार्थ की अनुमानित बाजार कीमत लगभग ₹6,40,000 है। 10 अपराधी हटाइए के साथ गिरफ्तार पूर्वी SP परिचय कुमार ने बताया कि 23 अक्टूबर को धनरूआ थाना अंतर्गत ग्राम रसलपुर छिल्का में कुछ व्यक्तियों द्वारा अवैध हथियारों के साथ किसी गंभीर आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बनाने के बारे में पता चला। इसके बाद एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए बताए गए स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी की गई, जहां से महाकाल गैंग के 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 02 देशी कट्टा, 10 जिंदा कारतूस, 6 स्मार्ट फोन, 2 कीपैड फोन और एक स्कॉर्पियो बरामद हुई है। गिरफ्तार सभी अभियुक्त का संबंध एक विशेष गैंग से होना पाया गया है। आपराधिक इतिहास भी पाया गया है। जिसकी छानबीन की जा रही है। पटना पूर्वी इलाके के गौरीचक का रहने वाला सुभाष सिंह कंकड़बाग से पकड़ा गया है। वो पिछले 4 साल से फरार चल रहा था। हत्या, आर्म्स एक्ट समेत अन्य 6 से अधिक गंभीर मामले इसके खिलाफ गौरीचक थाने में दर्ज हैं। पूर्वी SP परिचय कुमार ने बताया कि इसकी लंबे समय से तलाश थी। इनाम के लिए भी प्रस्ताव भेजा गया था। गुरुवार के दिन उसकी गिरफ्तारी के लिए STF का सहयोग लिया गया था। जिसमें यह पकड़ा गया। फिलहाल इसके और भी आपराधिक बैकग्राउंड के बारे में पता लगाया जा रहा है। इसके अलावा पूर्वी SP परिचय कुमार ने गोपालपुर और धनरूआ इलाके में पकड़े गए मादक पदार्थ और हथियार के बारे में भी प्रेस को जानकारी दी। गोपालपुर इलाके से 6 लाख के मादक पदार्थ बरामद उन्होंने बताया कि गोपालपुर थाना अंतर्गत जगनपुरा बाईपास की ओर से एक ऑटो (टेम्पू) द्वारा चिपूरा मोड़ की दिशा में भारी मात्रा में मादक पदार्थ ले जाया जाने के संबंध में सूचना मिली। इसके आधार पर टीम गठित की गई और उस दिशा से आ रहे ऑटो को रोककर तलाशी ली गई तो 40 बोरियों में मादक पदार्थ (भांग का गोला संख्या–1,28,000 पीस) बरामद किए गए। साथ ही 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। बरामद मादक पदार्थ की अनुमानित बाजार कीमत लगभग ₹6,40,000 है। 10 अपराधी हटाइए के साथ गिरफ्तार पूर्वी SP परिचय कुमार ने बताया कि 23 अक्टूबर को धनरूआ थाना अंतर्गत ग्राम रसलपुर छिल्का में कुछ व्यक्तियों द्वारा अवैध हथियारों के साथ किसी गंभीर आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बनाने के बारे में पता चला। इसके बाद एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए बताए गए स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी की गई, जहां से महाकाल गैंग के 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 02 देशी कट्टा, 10 जिंदा कारतूस, 6 स्मार्ट फोन, 2 कीपैड फोन और एक स्कॉर्पियो बरामद हुई है। गिरफ्तार सभी अभियुक्त का संबंध एक विशेष गैंग से होना पाया गया है। आपराधिक इतिहास भी पाया गया है। जिसकी छानबीन की जा रही है।


