Sub-Lieutenant Aastha Punia बनीं नौसेना की पहली फाइटर पायलट! Indian Navy । Fighter Pilot India

Sub-Lieutenant Aastha Punia बनीं नौसेना की पहली फाइटर पायलट! Indian Navy । Fighter Pilot India

भारतीय नौसेना में पहली बार कोई महिला फाइटर पायलट बनी है. सब-लेफ्टिनेंट आस्था पुनिया नौसेना को फाइटर पायलट बनाया (Fighter Pilot India) गया है. वे ऐसा करने वाली पहली महिला हैं. इंडियन नेवी के टोही विमान और हेलीकॉप्टर स्ट्रीम में वीमेन पायलट पहले से हैं, लेकिन आस्था लड़ाकू विमान उड़ाएंगी. नौसेना देश की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाती है. अब आस्था की भूमिका भी इसमें और ज्यादा बढ़ जाएगी. नौसेना ने इसको लेकर सोशल मीडिया पर भी जानकारी दी है.

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *