कैचमेंट क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम पर पथराव, 12 घायल, पुलिस ने रबर की गोलियां चला भीड़ को खदेड़ा

कैचमेंट क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम पर पथराव, 12 घायल, पुलिस ने रबर की गोलियां चला भीड़ को खदेड़ा

जोधपुर। उम्मेद सागर के कैचमेंट एरिया से सोमवार को अतिक्रमण हटाने गए नगर निगम, पीएचईडी और पुलिस के दस्ते पर अतिक्रमियों ने जमकर पथराव किया। चार जेसीबी सहित अन्य वाहन तोड़ दिए। पथराव के कारण अधिकारियों और पुलिस को मौके से जान बचाकर भागना पड़ा। इसमें 12 पुलिसकर्मी और निगमकर्मी घायल हो गए। इनमें से दो के सिर पर गंभीर चोटें आई। घायलों को एमडीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया। भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिस को रबर की गोलियां चलानी पड़ी। इसके बाद ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू हो सकी।

महापौर पहुंची, सख्त कार्रवाई के निर्देश

सुबह करीब साढ़े आठ बजे जैसे ही जेसीबी व अन्य वाहनों से निगम व पीएचईडी का दस्ता कैचमेंट क्षेत्र में पहुंचा, अतिक्रमियों ने विरोध शुरू कर दिया। मौके पर चार जेसीबी को भी लोगों ने पत्थर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। साथ ही जेसीबी के टायर पर चाकू मारकर चक्के पंक्चर कर दिए। घटना की जानकारी मिलते ही निगम दक्षिण की महापौर वनिता सेठ मौके पर पहुंची। मौके के हालात देखकर उन्होंने प्रशासन को कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद मौके पर पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता पहुंचा। इसमें दस थानों के पुलिसकर्मी शामिल थे।

यह भी पढ़ें : पथराव के बाद टूटेंगे 229 मकान… गरजेगा ‘बुलडोजर’, RAC के जवानों की निगरानी मे होगी कार्रवाई

इसके बावजूद भीड़ काबू नहीं आ सकी। अतिक्रमियों ने जाप्ते पर भी पथराव कर दिया। इस पर सुबह करीब साढ़े 10 बजे पुलिस ने रबर की गोलियां चलाईं। तब जाकर भीड़ इधर-उधर हुई। इसके बाद पुलिस ने लोगों को घरों से निकालना शुरू किया, लेकिन ज्यादातर लोग नजदीक की पहाड़ी पर चले गए थे। इसके बाद दोपहर करीब 12 बजे दस्ते अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की। शाम छह बजे तक निगम ने मौके से 65 अतिक्रमण ध्वस्त कर दिए।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *