अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल व महिला इकाई की प्रदेश स्तरीय बैठक में संगठन को मजबूत करने और निष्क्रिय इकाइयों में नई ऊर्जा भरने पर जोर दिया गया। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री संदीप बंसल ने की। उन्होंने प्रदेश के छह क्षेत्रीय प्रभारियों और 18 मंडलों के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सिर्फ सक्रिय व्यापारियों को ही संगठन की जिम्मेदारी सौंपी जाए। संदीप बंसल ने बताया कि प्रदेश के 15 जनपद सांगठनिक रूप से निष्क्रिय पाए गए हैं। इनमें अवध क्षेत्र के बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर; गोरक्ष क्षेत्र के आजमगढ़; कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के बांदा, हमीरपुर, चित्रकूट; काशी क्षेत्र के गाजीपुर, भदोही; ब्रज क्षेत्र के मैनपुरी, कासगंज और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अमरोहा, रामपुर, बुलंदशहर शामिल हैं। इनको मिली जिम्मेदारी नई कमेटियों के गठन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर तय की गई है। अवध क्षेत्र की जिम्मेदारी युवा प्रदेश अध्यक्ष अतुल गुप्ता व महिला महामंत्री एकता अग्रवाल को, गोरक्ष क्षेत्र की पुरुषोत्तम मैरोडिया को, ब्रज क्षेत्र की योगेश द्विवेदी व चिराग अग्रवाल को, काशी क्षेत्र की विपिन गुप्ता को, कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र की सुशील गुप्ता, संतोष गुप्ता, राजीव दुबे, संजय सिपौलिया को तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी संजय मित्तल व संदीप बंसल को सौंपी गई। 10 नवंबर को स्वदेशी संकल्प दिवस बैठक में जीएसटी में कमी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया गया और अंग्रेजकालीन पुराने कानूनों को समाप्त करने की मांग रखी गई। ‘स्वदेशी अपनाओ, विदेशी भगाओ’ नारे के साथ हस्ताक्षर अभियान को और तेज करने का निर्णय लिया गया। यह भी तय हुआ कि 10 नवंबर को दत्तोपंत ठेंगड़ी की जयंती को स्वदेशी संकल्प दिवस के रूप में पूरे प्रदेश में मनाया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष रिपन कंसल ने पदाधिकारियों से समर्पण भाव से कार्य करने का आग्रह करते हुए कहा कि 31 दिसंबर तक हर विधानसभा में इकाई गठन पूरा किया जाए। युवा प्रदेश अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने नई कार्यकारिणी के गठन और दिसंबर में शपथ ग्रहण समारोह का आश्वासन दिया।बैठक में प्रदेशभर से आए पदाधिकारी—संतोष गुप्ता, प्रदीप द्विवेदी, सुशील गुप्ता, शुभम मौर्या, आकाश गौतम, संजय निधि अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।


