सामंथा ने राज निदिमोरु संग रिश्ता किया कन्फर्म?:एक्ट्रेस ने डायरेक्टर को गले लगाते हुए दिया पोज, शेयर की तस्वीर

एक्ट्रेस सामंथा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने इस साल लिए गए बोल्ड डिसीजन और अपने एक्सपीरियंस के बारे में बात की, लेकिन इस पोस्ट में सबसे ज्यादा चर्चा उनकी एक तस्वीर को लेकर हुई, जिसमें वे डायरेक्टर राज निदिमोरु के साथ नजर आईं। इस फोटो ने उनके रिश्ते की अफवाहों को एक बार फिर हवा दे दी है। फोटो में सामंथा ब्लैक लेस ड्रेस में नजर आ रही हैं, जबकि राज ब्लैक सूट में नजर आ रहे हैं। दोनों कैमरे की तरफ देख रहे हैं। राज का एक हाथ सामंथा की कमर पर है और सामंथा दोनों हाथों से उन्हें पकड़कर पोज दे रही हैं। यह तस्वीर सामंथा के फ्रैगरेंस लॉन्च इवेंट की है। यह इवेंट इसी हफ्ते की शुरुआत में आयोजित किया गया था। इस इवेंट की कई तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर कीं। इसी पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने बीते कुछ सालों में लिए गए फैसलों और छोटी-छोटी सफलताओं को सेलिब्रेट करने की बात कही। सामंथा ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा – “दोस्तों और परिवार से घिरी हुई हूं। पिछले डेढ़ साल में मैंने अपने करियर के कुछ सबसे हिम्मत भरे कदम उठाए हैं। मैंने रिस्क लिए, अपनी इंट्यूशन पर भरोसा किया और चीजें सीखते हुए आगे बढ़ी। आज मैं इन छोटी-छोटी जीतों को सेलिब्रेट कर रही हूं। मैं बहुत आभारी हूं कि मैं इतने ईमानदार और मेहनती लोगों के साथ काम कर रही हूं। भरोसा है, यह तो बस शुरुआत है।” उनके इस पोस्ट पर कई लोगों ने रिएक्शन दिए। कुछ यूजर्स ने उन्हें बधाई भी दी। कुछ ने पूछा कि क्या सामंथा और राज ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है। एक यूजर ने लिखा – “अब यह ऑफिशियल है।” वहीं दूसरे ने लिखा – “अगर यह ऑफिशियल है तो बहुत खुशी होगी।” गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से सामंथा और राज के रिलेशन को लेकर चर्चाएं चल रही हैं। दोनों के बीच नजदीकियां तब बढ़ीं जब उन्होंने साथ में वेब सीरीज द फैमिली मैन 2 में काम किया। बताया जाता है कि सीरीज के बाद से ही दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग बनी हुई है। राज ने सामंथा के प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म शुभम में भी सहयोग किया था। हालांकि दोनों ने अब तक अपने रिश्ते को लेकर कोई पब्लिक बयान नहीं दिया है, लेकिन सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों और उनके एक साथ देखे जाने से यह चर्चा लगातार बनी रहती है। बता दें कि सामंथा ने 2017 में एक्टर नागा चैतन्य से शादी की थी, लेकिन 2021 में दोनों का तलाक हो गया। वहीं, राज निदिमोरु ने 2015 में श्यामाली डे से शादी की थी। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, राज और श्यामाली का तलाक 2022 में हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *