छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर दुर्ग में आयोजित राज्य स्तरीय रजत महोत्सव समारोह के दूसरे दिन, भिलाई हुडको निवासी सृष्टि बिस्वास ने अपनी कथक नृत्य प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनकी भावपूर्ण और लयबद्ध प्रस्तुति ने समारोह में उपस्थित सभी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा और खूब सराहना बटोरी। सृष्टि बिस्वास ने अपनी कला के प्रदर्शन से एक बार फिर साबित कर दिया कि वह नृत्य जगत की एक उभरती हुई प्रतिभा है। सुशांत बिस्वास और सुनीता बिस्वास की बेटी सृष्टि इससे पहले भी कई प्रतिष्ठित महोत्सवों और नृत्य प्रतियोगिताओं में अपनी कला का प्रदर्शन कर चुकी हैं। उनकी प्रस्तुतियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी काफी सराहना मिल चुकी है। कई अलंकरणों से सम्मानित
सृष्टि बिस्वास को कला के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए कई महत्वपूर्ण सम्मानों से नवाजा जा चुका है, जिनमें कला रत्न अलकरण, नृत्य इलामयिल, प्रणवम प्रतिभा अवार्ड और नवोदित प्रतिभा सम्मान शामिल हैं।
राज्य स्थापना दिवस के इस विशेष अवसर पर सृष्टि का यह प्रदर्शन दुर्ग-भिलाई क्षेत्र के लिए गौरव का विषय रहा।


