Squid Game 3 Release Date out:’स्क्विड गेम सीजन 3′ को लेकर बड़ी खबर आ रही है। इसका तीसरा पार्ट कब रिलीज होगा इसका जवाब आ गया है। फैंस बेसब्री से इसके तीसरे पार्ट का इंतजार कर रहे थे जो अब खत्म हो गया है। ‘स्क्विड गेम सीजन 3′ की रिलीज डेट जैसे ही सामने आई फैंस एक्साइटेड हो गए। सोशल मीडिया पर तहलका मच गया। फैंस ये जानने में लग गए कि तीसरा पार्ट कब रिलीज होगा।
‘स्क्विड गेम सीजन 3′ की रिलीज डेट आई सामने (Squid Game 3 Release Date out)
नेटफ्लिक्स के चीफ कंटेंट ऑफिसर बेला बजारिया ने ‘स्क्विड गेम 3′ की रिलीज डेट अनाउंस की है। उन्होंने बताया है कि ली जंग जे स्टारर ये शो 27 जून 2025 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है। बजारिया ने आगे लिखा, “700 मिलियन से ज़्यादा लोगों के देखने के साथ, हम सिर्फ एक चीज नहीं हो सकते। हमें टीवी सीरीज और फिल्मों से लेकर गेम तक हर चीज का सबसे बेहतरीन वर्जन बनना होगा।”
यह भी पढ़ें: Salaar 2 Update: प्रभास की ‘सालार 2′ पर आया बड़ा अपडेट, फैंस खुशी से झूमें
नेटफ्लिक्स पर शेयर हुआ पोस्टर (Squid Game 3 Released On Netflix)
नेटफ्लिक्स इंडिया ने भी अपने इंस्टाग्राम पर सीरीज का पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर में गेम का एक गार्ड एक प्लेयर की बॉडी खींचता नजर आ रहा है। इस पोस्टर पर लिखा है कि क्या आप फाइनल गेम के लिए तैयार हैं? इसके नीचे सीरीज की रिलीज डेट लिखी है। सीरीज 27 जून से स्ट्रीम होगी।
No tags for this post.