सुलतानपुर पुलिस लाइन में रिक्रूट्स के लिए खेल प्रतियोगिता:SP बोले- खेल पुलिस सेवा के लिए आवश्यक, त्वरित निर्णय- टीम भावना को करती है विकसित

सुलतानपुर पुलिस लाइन में रिक्रूट्स के लिए खेल प्रतियोगिता:SP बोले- खेल पुलिस सेवा के लिए आवश्यक, त्वरित निर्णय- टीम भावना को करती है विकसित

सुलतानपुर पुलिस लाइन में रिक्रूट्स के लिए तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह के मार्गदर्शन में 28 से 30 नवंबर तक चले इस आयोजन का उद्देश्य टीम भावना, उच्च अनुशासन और सकारात्मक खेल भावना को सशक्त करना था। प्रतियोगिता का औपचारिक उद्घाटन एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी रिक्रूट्स को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और खेल को प्रशिक्षण का एक अभिन्न अंग बताया, जिससे उनका मनोबल बढ़ा। इस रोमांचक खेल आयोजन में रिक्रूट्स ने अपने शारीरिक और मानसिक शौर्य का अद्भुत प्रदर्शन किया। आयोजित प्रतियोगिताओं में एथलेटिक्स (1600 मीटर दौड़, 400 मीटर रिले दौड़), कोर्ट खेल (बैडमिंटन, टेबल टेनिस), टीम खेल (वॉलीबॉल, बास्केटबॉल), रस्साकसी और चेस प्रतियोगिता शामिल थीं। शुभारम्भ समारोह में एएसपी, क्षेत्राधिकारी लाइन, क्षेत्राधिकारी कार्यालय, प्रतिसार निरीक्षक, प्रभारी आरटीसी एवं अन्य समस्त आरटीसी स्टाफ उपस्थित रहे, जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। एसपी ने अपने सम्बोधन में कहा, “यह खेल प्रतियोगिता पुलिस सेवा के लिए अत्यंत आवश्यक अनुशासन, त्वरित निर्णय लेने की क्षमता और अटूट टीम भावना को भी विकसित करती है। आप सभी का प्रदर्शन प्रशंसनीय है।” यह तीन दिवसीय आयोजन पुलिस प्रशिक्षण में शारीरिक दृढ़ता के साथ-साथ चारित्रिक गुणों के समावेश के प्रति पुलिस प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। बैडमिंटन प्रतियोगिता में टोली नंबर 02 से मनोज सिंह (चेस्ट नंबर 47) और अशोक धाकड़ (चेस्ट नंबर 46) विजेता रहे। टोली नंबर 09 से रितिक चंदेल (चेस्ट नंबर 255) और साहिल यादव (चेस्ट नंबर 261) उपविजेता बने। टेबल टेनिस में टोली नंबर 01 से साहिल यादव (चेस्ट नंबर 261) और रितिक चंदेल (चेस्ट नंबर 255) ने जीत हासिल की। टोली नंबर 02 से शशांक कुमार (चेस्ट नंबर 157) और सत्येंद्र कुमार (चेस्ट नंबर 175) उपविजेता रहे। देखें फोटो…

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *