डी-फार्मा में प्रवेश के लिए विशेष काउंसिलिंग आज से:55 हजार से ज्यादा सीट पर होगा दाखिला, 7 नवंबर को होगा सीट आवंटन

डी-फार्मा में प्रवेश के लिए विशेष काउंसिलिंग आज से:55 हजार से ज्यादा सीट पर होगा दाखिला, 7 नवंबर को होगा सीट आवंटन

उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत डिप्लोमा इन फार्मेसी (डी-फार्मा) पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए स्पेशल राउंड यानी पांचवें चरण की काउंसिलिंग प्रक्रिया चार नवंबर से शुरू होगी। यह प्रक्रिया 11 नवंबर तक चलेगी। सभी पात्र अभ्यर्थी लॉगिन के माध्यम से अधिक से अधिक संस्थानों के विकल्पों का चयन कर सकते हैं। यह काउंसिलिंग प्रदेश के साथ अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए भी खुली है। अल्पसंख्यक संस्थानों में विशेष कोटे की सीटें भी इसी प्रक्रिया के अंतर्गत शामिल की गई हैं। इसमें विकल्प चयन चार से छह नवंबर तक किया जाएगा। सीट आवंटन सात नवंबर को किया जाएगा। सेक्योरिटी शुल्क जमा और दस्तावेज सत्यापन आठ से 10 नवंबर तक, सीट वापसी की लास्ट डेट 10 नवंबर और ऑनलाइन फिजिकल रिपोर्टिंग की लास्ट डेट 11 नवंबर निर्धारित है। 55 हजार से ज्यादा सीट खाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के सचिव संजीव कुमार सिंह ने बताया कि सीट आवंटन के बाद प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को अपनी सीट स्वयं फ्रीज करनी होगी। उन्हें निर्धारित समय में काउंसिलिंग शुल्क और सुरक्षा धनराशि ऑनलाइन माध्यम से जमा करनी होगी। प्रदेश के 1819 पालिटेक्निक संस्थानों में इस सत्र में डी-फार्मा की कुल 1 लाख 19 हजार 952 सीटें हैं। चार चरणों की काउंसिलिंग के बाद अब तक 64 हजार 293 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है, 55 हजार 659 सीटें अब भी खाली हैं। पिछले वर्ष 52 हजार 865 स्टूडेंट्स ने प्रवेश लिया था।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *