ताजिया स्थल व संवेदनशील क्षेत्रों का एसपी ने किया भ्रमण

ताजिया स्थल व संवेदनशील क्षेत्रों का एसपी ने किया भ्रमण

इससे पहले पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय एसडीएम बजरंग बहादुर, एएसपी महेंद्र तारणेकर, एएसपी राजेश रघुवंशी, तहसीलदार महेश सोलंकी और शहर के तीनों थाना प्रभारियों के साथ कहारवाड़ी पहुंचे। यहां चौराहे से भ्रमण करते हुए खारा कुआं के पास सड़क किनारे जियारत के लिए रखे ताजियों अवलोकन किया। चल समारोह समय पर निकालने के लिए कहा। इसके बाद बुधवारा बाजार तक का भ्रमण किया।

पुलिस अधीक्षक राय ने बताया कि रविवार को बुधवारा बाजार से ताजियों का पहला चल समारोह निकलेगा, जो कहारवाड़ी होते हुए करबला पहुंचेगा। इसके दूसरे दिन सोमवार को इमलीपुरा क्षेत्र से ताजियों का चल समारोह निकलेगा। शहर में ताजिया स्थापित है वहां जाकर देखा है। चल समारोह के मार्ग की गलियों को देखा है। बिजली की व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे व आयोजकों के साथ चर्चा की है। लोगों से अपील है कि शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाए।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *