जयपुर में लघु उद्योग भारती का अत्याधुनिक शुरू हुआ, उपराष्ट्रपति ने किया उद्घाटन

जयपुर में लघु उद्योग भारती का अत्याधुनिक कौशल विकास केंद्र शुरू हुआ, उपराष्ट्रपति ने किया उद्घाटन

राजस्थान की राजधानी जयपुर के अपरैल पार्क औद्योगिक क्षेत्र में लघु उद्योग भारती द्वारा निर्मित सोहनसिंह स्मृति का उद्घाटन 11 दिसम्बर को भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किया। उनके साथ डॉ.कृष्ण गोपाल, सह सरकार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भी मौजूद थे। इस महत्वपूर्ण अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अनुपस्थिति नोट की गई, जिन्हें अन्य पूर्व नियोजित कार्यक्रम के कारण शामिल होना संभव नहीं हो पाया था। विशिष्ट अतिथि के रूप में राजस्थान के उद्योग मंत्री श्री राज्यवर्धन सिंह उपस्थित रहे।


लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय सचिव नरेश पारीक ने सेवा सदन में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि यह कौशल केंद्र राज्य के युवाओं को उच्च स्तरीय कौशल प्रदान करने में मदद करेगा, जिससे वे औद्योगिक संस्थानों में कुशल कार्मिक के रूप में अपनी सेवाएँ दे सकें। यह केंद्र लघु उद्योग भारती के लिए एक ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है, जिसकी स्थापना संगठन के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री प्रकाश चंद्र जी के नेतृत्व में हुई है।


संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष और कौशल केन्द्र के समन्वयक महेन्द्र खुराना ने बताया कि 4015 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में निर्मित यह केंद्र राज्य का सबसे बड़ा और अत्याधुनिक कौशल विकास केंद्र है। केंद्र में विविध क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया गया है जैसे उद्यमिता विकास, फैशन और परिधान, ब्लॉक प्रिंटिंग, कढ़ाई, कशीदाकारी, खाता और वित्त प्रबंधन, जीएसटी, एमएस वर्ड, आईटी उपकरण, इन्क्यूबेशन स्टार्टअप, विद्युत वाहन मरम्मत, ड्रोन संचालन, थ्रीडी प्रिंटिंग, सौर उपकरण निर्माण, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, हस्तशिल्प, टेराकोटा, ब्लू पोटरी, और वुड कारविंग आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *