सोसायटी ने भगवती जागरण करवाया

सोसायटी ने भगवती जागरण करवाया

जय बाबा खेत्रपाल सोसायटी फिरोजपुर रोड, मुक्तसर द्वारा स्थानीय कोटकपूरा रोड स्थित सरकारी कॉलेज मुक्तसर में बाबा खेत्रपाल जी का दूसरा विशाल जागरण बड़ी श्रद्धा और धूमधाम से करवाया गया। यह आयोजन नगरवासियों के सहयोग से संपन्न हुआ। जागरण की शुरुआत पूजा-अर्चना के बाद की गई। कार्यक्रम स्थल पर बाबा जी का अत्यंत सुंदर और भव्य दरबार सजाया गया, जो दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। इस पावन अवसर पर प्रसिद्ध गायक डॉ. गुरबंस राही ने मंच पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई और बाबा जी की महिमा का गुणगान करते हुए कई भेंटें प्रस्तुत कीं, जिनमें बाबा जी तेरा ना ले के मैं हेठ जंडां नच्ची, मेरा आ गया जंडां का राजा, बाबा खेत्रपाल जी तेरी महिमा भारी, वड्डा बाबा मन्नती ए ताही दुनिया सारी। इन मधुर भजनों ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में क्षेत्र की अन्य बाबा खेत्रपाल सोसाइटियों ने भी सहयोग दिया। खाटू श्याम और महादेव दल द्वारा लंगर सेवा, श्री सनातन धर्म पंजाब महावीर दल मुक्तसर की ओर से सिक्योरिटी की सेवा निभाई गई इसके साथ महादेव सोसायटी द्वारा जूते-जोड़ों की सेवा तथा बाबा क्षेत्रपाल लंगर कमेटी द्वारा फ्रूटी व शरबत की सेवा कर श्रद्धालुओं की सेवा की गई।

​ 

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *