पैर में गोली लगते ही मुस्कुराया जानलेवा हमले का आरोपी:मेरठ में देर रात पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, एक दिन पहले किया था हमला

पैर में गोली लगते ही मुस्कुराया जानलेवा हमले का आरोपी:मेरठ में देर रात पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, एक दिन पहले किया था हमला

मेरठ में सोमवार देर रात लिसाड़ी गेट थाना पुलिस की जानलेवा हमले के आरोपित से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में इरफान नाम के बदमाश को पैर में गोली लगी है। गोली लगने के बाद घायल इरफान को पुलिस जिला अस्पताल में इलाज के लिए लेकर आई। अस्पताल के बेड पर इरफान पुलिस के सामने मुस्कुराता और खुश नजर आया।
इरफान जानलेवा हमले का आरोपी है। उसने लिसाड़ी गेट के तारापुरी में रविवार रात वहीं के रहने वाले पर फायरिंग की थी। तभी से वो फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपित को समर गार्डन की न्यू मदीना कॉलोनी में मुठभेड़ के बाद अरेस्ट किया।
समर गार्डन के पास हुई मुठभेड़ सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार ने बताया कि रविवार को लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में फायरिंग की गई थी। जिसमें कुछ लोगों पर नामजद मुकदमा किया गया था। इसमें इरफान भी शामिल था। सोमवार रात पुलिस टीम चैकिंग कर रही थी। साथ ही फायरिंग के आरोपियों की धरपकड़ में लगी थी।
पैर में गोली लगने से हुआ घायल
तभी सूचना मिली की हमले में आरोपित इरफान मदीना कालोनी फेस 2 में छिपा है। उसके पास अवैध असलाह भी है। सूचना पर लिसाड़ी गेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर दी। पुलिस को देखकर इरफान भागने लगा। पुलिस उसके पीछे गई तो इरफान ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जबावी फायर में इरफान के पैर में गोली लगी वो घायल हो गया। एक दिन पहले किया था जानलेवा हमला
घायल को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है। उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। इरफान ने रविवार 8 जून को मेहराज पुत्र स्व. अली मोहम्मद पर जानलेवा हमला और फायर किया था। जिसमें वो नामजद है। तमंचा, कारतूस हुए बरामद
इरफान तारापुरी लिसाड़ी गेट मेरठ का रहने वाला है। इस पर भावनपुर थाना और लिसाड़ी गेट थाना मेरठ में कुल 6 मुकदमे दर्ज हैं। इसके पास पुलिस को एक अवैध तमन्चा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर व 02 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है। ​​​​​​​

​ 

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *