Rajasthan: हाई सिक्योरिटी जेल में बंदियों के पास मिले स्मार्ट वॉच-चाइनीज फोन, पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

अजमेर में घूघरा स्थित हाई सिक्योरिटी जेल में सोमवार को जेल प्रशासन के सर्च ऑपरेशन में हार्डकोर अपराधी की बैरक में स्मार्ट वॉच व सिम कार्ड सहित चाइनीज मोबाइल बरामद किया गया। बैरक में दो बंदी मौजूद थे। जेल प्रशासन ने संदिग्ध को नामजद करते हुए बंदी के खिलाफ सिविल लाइन्स थाने में मुकदमा दर्ज कराया।

एक्टिवेट सिम के साथ मिली स्मार्टवॉच

जेल अधीक्षक आर.अनन्तेश्वरन के आदेश पर सोमवार दोपहर डेढ़ से 2.40 बजे तक कारापाल सुखाराम के नेतृत्व में जेल के वार्ड एक में आकस्मिक सघन तलाशी ली गई। तलाशी में वार्ड एक के 3 नम्बर ब्लॉक की 5 नम्बर सैल की तलाशी में हरियाणा रोहतक महम निदाणा निवासी मोनू उर्फ सुखा पुत्र लखमी के सामान की तलाशी में मुख्य प्रहरी हेमराज आचार्य को कपडों के नीचे स्मार्टवॉच मिली। उसमें एयरटेल कम्पनी की सिम चालू हालत में थी। स्मार्ट वॉच के साथ चार्जर, एडोप्टर सफेद रंग की टेप से लिपटा मिला।

की-पैड मोबाइल मिला

इसी ब्लॉक की सेल 6 की तलाशी में जेल प्रहरी अशोक खोखर को हरियाणा हिसार निवासी उधम सिंह पुत्र राजकुमार की सैल के शौचालय की दीवार में छुपाया चाइनीज की-पेड डबल सिम मोबाइल फोन बरामद किया गया। जिसमें एयरटेल कम्पनी की 5जी सिम लगी थी। जेल प्रहरी खेतपालसिंह चारण ने जब्त की गई स्मार्टवॉच व चाइनीज मोबाइल, चार्जर सिविल लाइंस थाना पुलिस को सुपुर्द कर रिपोर्ट दी।

हत्या के मामले में बंद

पड़ताल में आया कि मोनू उर्फ सुखा व उधम सिंह हत्या के मामले में हाई सिक्योरिटी जेल में है। पुलिस सेल से जब्त सामग्री में मोबाइल फोन व सिमकार्ड की सीडीआर समेत अन्य तकनीकी पहलुओं पर पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस स्मार्ट वॉच और सिमकार्ड को लेकर पड़ताल में जुटी है।

सुरक्षा पर सवालिया निशान

प्रदेश की एकमात्र हाई सिक्योरिटी जेल में स्मार्ट वॉच और मोबाइल फोन की बरामदगी ने एकबारगी फिर से सुरक्षा को सवालिया बना दिया। हालांकि इससे पूर्व भी जेल प्रहरी की मिलीभगत से मोबाइल फोन और प्रतिबंधित सामग्री अन्दर जाने के मामले सामने आ चुके हैं। इनसे प्रदेश में गैंगस्टर राजू ठहेठ हत्याकांड का षड़यंत्र रचा जा चुका है। प्रदेशभर के कई हार्डकोर अपराधी यहां बंद हैं।

यह भी पढ़ें : Pali News : बजरी से भरे डंपर ने मल्लाराम को कुचला, 26 घंटे बाद उठाया आक्रोशित ग्रामीणों ने शव, इन मांगों पर बनी सहमति

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *