Sri Lanka vs Australia 1st Test: श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। ऑस्ट्रेलियाई टीम का नेतृत्व स्टीव स्मिथ कर रहे हैं, जबकि श्रीलंकाई टीम की कमान धनंजया डी संभाल रहे हैं।
Sri Lanka vs Australia 1st Test: भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम अब श्रीलंका दौरे पर हैंं। ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच 29 जनवरी (दिन-बुधवार) को गॉले में खेला जाएगा। पहले ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में जगह बना चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मुकाबले में मेजबान टीम को किसी भी तरह से हल्के में नहीं लेगी। इस दौरे पर ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के नियमित कप्तान पैट कमिंस नहीं खेलेंगे। उनकी जगह ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान अनुभवी क्रिकेटर स्टीव स्मिथ के हाथों में होगी। वहीं, श्रीलंकाई टीम का नेतृत्व धनंजया डी सिल्वा करेंगे।
यह भी पढ़ें- U19 Women’s T20 World Cup: सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया, महज 58 रन पर स्कॉटलैंड को किया ढेर
श्रीलंका vs ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच: हेड टू हेड रिकॉर्ड
टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा श्रीलंका पर भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 33 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इसमें ऑस्ट्रेलिया को 20 मैच में जीत और श्रीलंका से 5 मुकाबलों में शिकस्त मिली है, जबकि 8 मुकाबले ड्रॉ रहे।
वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को उसकी सरजमीं पर भी कड़ी टक्कर दी है। ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका से उसी की सरजमीं पर कुल 18 मुकाबले खेले हैं। इनमें ऑस्ट्रेलिया को 7 में जीत नसीब हुई और श्रीलंका से 5 मैच में हार झेलनी पड़ी है, जबकि छह मुकाबले ड्रॉ रहे।
श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया से उसकी सरजमीं पर कुल 15 टेस्ट मैच खेले हैं। इन मुकाबलों में श्रीलंका को जीत नसीब नहीं हुई है और ऑस्ट्रेलिया ने 13 मुकाबलों में जीत हासिल की है, जबकि 2 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच कब और कहां खेला जाएगा?
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 29 जनवरी 2025 को गॉले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच टीवी पर कहां देख सकते हैं?
श्रीलंका-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजे प्रसारित किया जाएगा।
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
श्रीलंका-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी ऐप, फैन कोड ऐप के अलावा दोनों की वेबसाइट पर होगी।
यह भी पढ़ें- Champions Trophy 2025 से पहले साउथ अफ्रीका को तगड़ा झटका, अब ये स्टार खिलाड़ी भी हुआ चोटिल
Sports – Patrika | CMS
No tags for this post.