Sky Force Box Office Day 4: मंडे को लुढ़का स्काई फोर्स का कलेक्शन, क्या फ्लॉप होगी अक्षय ये फिल्म?

Sky Force Box Office Day 4: मंडे को लुढ़का स्काई फोर्स का कलेक्शन, क्या फ्लॉप होगी अक्षय ये फिल्म?

Sky Force Box Office Collection: फिल्म स्काई फोर्स 24 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी। पहले दिन से ही फिल्म ने शानदार कलेक्शन किया था, लेकिन चौथे दिन फिल्म की कमाई धड़ाम हो गई है। ओपनिंग के बाद वीकेंड पर स्काई फोर्स ने धुआंधार कलेक्शन किया था, जिससे महज तीन दिन में ही फिल्म ने 50 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया था, अब चौथे दिन यानी वीकडेज में अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म मुंह के बल गिरी है। आइये जानते हैं फिल्म स्काई फोर्स ने रिलीज के चौथे दिन कितना कलेक्शन किया है…

फिल्म स्काई फोर्स चौथे दिन हुई फुस्स (Sky Force Box Office Collection Day 4)

फिल्म स्काई फोर्स की ओपनिंग से ही फैंस और मेकर्स को उम्मीद थी कि ये फिल्म अक्षय की 2025 की सुपरहिट फिल्म साबित हो सकती है, लेकिन 27 जनवरी के आंकड़े देख हर कोई हैरान हो रहा है फिल्म ने रिलीज के चौथे दिन सोमवार को 6.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन ही किया है।फिल्म की कुल कमाई अब 68.50 करोड़ रुपए हो गया है।

यह भी पढ़ें: Sky Force Box Office Day 3: ‘स्काई फोर्स’ ने रिपबल्कि डे पर किया छप्परफाड़ कलेक्शन, बना डाला ये रिकॉर्ड!

Sky Force Box Office Collection Day 4

स्काई फोर्स में वीर पहाड़िया संग सारा अली खान की जोड़ी आई फैंस को पसंद (Akshay Kumar Veer Pahariya)

फिल्म स्काई फोर्स का बजट 160 बताया जा रहा है।फिल्म की कहानी साल 1965 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए हवाई युद्ध की है। इस फिल्म में अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया के अलावा सारा अली खान और निम्रत कौर भी मुख्य भूमिका में हैं। दर्शकों को वीर पहाड़िया और सारा की जोड़ी बेहद पसंद आ रही है। इस फिल्म को अभिषेक और संदीप केवलानी ने डायरेक्ट किया है। जहां, पहले कहा जा रहा था कि ये फिल्म अक्षय की सुपरहिट फिल्म साबित हो सकती है वहीं, अब मेकर्स की उम्मीद भी चौथे दिन का कलेक्शन देख टूट सकती है।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *