Skin Care: इमली और चावल के आटे से बनाएं ये स्क्रब, मिलेगी ग्लोइंग स्किन

Skin Care: इमली और चावल के आटे से बनाएं ये स्क्रब, मिलेगी ग्लोइंग स्किन
जब भी स्किनकेयर की बात आती है, तो अक्सर हम मार्केट में मिलने वाले तरह-तरह के प्रोडक्ट्स पर भरोसा करते हैं। जबकि आप अपनी किचन में ही हर समस्या का हल ढूंढ सकते हैं। अपनी स्किन की केयर करने के लिए आप किचन में मौजूद इमली और चावल के आटा की मदद से नेचुरल स्क्रब बनाकर इस्तेमाल करें। इमली में हाइड्रॉक्सी एसिड होते हैं जो स्किन को धीरे-धीरे एक्सफोलिएट करते हैं, और टैन हटाते हैं। वहीं, चावल का आटा गंदगी और अतिरिक्त तेल को साफ करने में मदद करता है। 
आप चावल का आटा और इमली के साथ-साथ कुछ अन्य इंग्रीडिएंट्स को इसमें मिक्स करें और अपनी स्किन को पैम्पर करें। ये स्क्रब केमिकल-फ्री और बजट-फ्रेंडली हैं और इससे आपको तुरंत परिणाम देखने को मिलता है। अगर आप अपनी स्किन को नेचुरली पैम्पर करना चाहते हैं तो इस स्क्रब को बनाकर इस्तेमाल करें-
इमली, चावल का आटा और बेसन से बनाएं स्क्रब
यह स्क्रब डीप क्लींजिंग में मददगार है और ऑयली व एक्ने प्रोन स्किन के लिए काफी अच्छा माना जाता है। 

इसे भी पढ़ें: Aloe Vera For Skin: जवां और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए अप्लाई करें एलोवेरा फेसपैक, चांद सा चमकेगा चेहरा

आवश्यक सामग्री-
1 बड़ा चम्मच इमली का गूदा
1 बड़ा चम्मच चावल का आटा
1 बड़ा चम्मच बेसन 
एक चुटकी हल्दी
स्क्रब बनाने का तरीका-
स्क्रब बनाने के लिए सभी सामग्री को मिक्स करें।
अगर ज़रूरत हो तो आवश्यकतानुसार गुलाब जल का इस्तेमाल करें। 
अब अपने चेहरे को नम करें और स्क्रब को चेहरे पर लगाएं।
इसे सर्कुलर मोशन में हल्के से मसाज करें और 5-7 मिनट तक लगा रहने दें।
अंत में, ठंडे पानी से धो लें।
इमली, चावल का आटा और कॉफी स्क्रब
यह एक एंटी-टैन स्क्रब है, जो स्किन से टैनिंग हटाने के साथ-साथ स्किन को ग्लोइंग भी बनाता है।  
आवश्यक सामग्री- 
1 बड़ा चम्मच इमली का गूदा
1 बड़ा चम्मच चावल का आटा
1 छोटा चम्मच कॉफी पाउडर
1 छोटा चम्मच नारियल का तेल
  
स्क्रब बनाने का तरीका-
सबसे पहले सभी सामग्री को अच्छी तरह मिक्स करें।
तैयार पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर सर्कुलर मोशन में स्क्रब करें।
इसे 5 मिनट तक लगा रहने दें और फिर पानी से धो लें।
– मिताली जैन
No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *