छिंदवाड़ा में कफ सिरप से हुई मौतों के मामले में गिरफ्तार दवा कंपनी के मालिक रंगनाथन गोविंदन को एसआईटी शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे छिंदवाड़ा के खिरसाडोह लेकर पहुंचेगी। सुबह करीब सवा 7 बजे टीम फ्लाइट से नागपुर एयरपोर्ट पहुंची। यहां पहुंचते ही एसआईटी रंगनाथन को दौड़ाते हुए कार की तरफ ले गई। इसके बाद टीम कार से छिंदवाड़ा के लिए रवाना हुई। एसआईटी ने बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात छापेमार कार्रवाई में तमिलनाडु में दवा कंपनी श्रीसन फार्मास्युटिकल के मालिक रंगनाथन गोविंदन को चेन्नई से हिरासत में ले लिया था। गुरुवार रात फ्लाइट से टीम रंगनाथन को लेकर रवाना हुई और सुबह करीब 6 बजे नागपुर पहुंची। सुरक्षा की दृष्टि से परासिया की जगह उसे खिरसाडोह में रखा जाएगा।
SIT दवा कंपनी मालिक रंगनाथन को नागपुर लाई:चेन्नई से फ्लाइट से आए, फिर कार से छिंदवाड़ा रवाना हुए


