दिल्ली विस्फोट कांड में अरेस्ट की गई डॉ. शाहीन और उसका कानपुर कनेक्शन सामने आने के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है। पुलिस कमिश्नर ने कानपुर में संदिग्धों की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है। यह एसआईटी कानपुर में रहने वाले पाकिस्तानी समेत अन्य विदेशियों का भी सत्यापन करेगी। इसी क्रम में पुलिस की टीम ने शाहीन के पति और बच्चों से भी पूछताछ की है। वीजा पर कानपुर आए एक-एक पाकिस्तानियों का पुलिस कर रही सत्यापन कानपुर पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल ने बताया कि जिले में संदिग्ध व्यक्तियों और विदेशी नागरिकों की जानकारी के सत्यापन हेतु पुलिस अधिकारियों की एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया है। यह टीम पूर्व में प्राप्त सभी सूचनाओं एवं संदिग्ध व्यक्तियों की गहन जांच-पड़ताल कर रही है तथा आवश्यकतानुसार विधिक कार्रवाई भी की जा रही है। इसी क्रम में धमाके से जुड़ी एक महिला डॉ. शाहीन के पूर्व पति और दोनों बच्चों से पूछताछ की गई है। पुलिस द्वारा संबंधित सभी तथ्यों को एकत्र करने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस ने कानपुर में रहने वाले करीब 54 पाकिस्तानियों की भी जांच शुरू कर दी है। जो वीजा पर कानपुर आए हुए हैं। इसके साथ ही एक टीम बांग्लादेशी, पाकिस्तानी नागरिकों एवं संभावित रूप से रह रहे रोहिंग्या के संबंध में भी इनपुट जुटा रही है। सूचनाओं के आधार पर लगातार संदिग्धों का सत्यापन भी किया जा रहा है। इसके साथ ही, पुराने प्रकरणों के संबंध में अन्य एजेंसियों के साथ समन्वय बनाए रखने के लिए लगातार काम कर रही है।


