देहरादून में 14 नवंबर को आयोजित 18वीं जूनियर नेशनल ग्रेपलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया चैंपियनशिप 2025 में सिरसा जिले के गांव अलीकां की प्रतिज्ञा वर्मा ने कुश्ती में स्वर्ण पदक जीता। अल्टीयस स्पोर्ट्स स्कूल सिसाय हांसी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही प्रतिज्ञा, महेंद्र वर्मा की पुत्री हैं। उन्होंने कड़े मुकाबले में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस उपलब्धि के बाद, बुधवार 19 नवंबर को अलीकां पहुंचने पर प्रतिज्ञा का भव्य स्वागत किया गया। नहर पुल कैंचियों पर नगर निवासियों ने उन्हें नोटों और फूलों की मालाएं पहनाईं। खुली गाड़ी में सवार प्रतिज्ञा के साथ इसी अकादमी की अन्य स्वर्ण पदक विजेता ममता लॉयल (रोड़ी) और जशिका श्योराण (बुढाभाना) भी मौजूद थीं। मालाएं पहनाकर ग्रामीणों ने किया स्वागत गांव में बस स्टैंड और डॉ. बीआर अंबेडकर चौक सहित विभिन्न स्थानों पर ग्रामीणों ने प्रतिज्ञा का मालाएं पहनाकर स्वागत किया और उन्हें घर तक पहुंचाया। जशिका श्योराण और ममता लॉयल का भी सम्मान किया गया। स्वर्ण पदक जीतने पर प्रतिज्ञा वर्मा ने अपने पिता डॉ. महेंद्र वर्मा, माता वीरपाल कौर, कोच संजय सिहाग और अल्टीयस स्पोर्ट्स स्कूल को श्रेय दिया और आभार व्यक्त किया। 8वीं कक्षा से ही कुश्ती में थी रुचि दसवीं कक्षा की 15 वर्षीय छात्रा प्रतिज्ञा ने बताया कि 8वीं कक्षा से ही उनकी कुश्ती में रुचि थी। माता-पिता और कोच के सहयोग से उनका यह सपना पूरा हुआ है। उन्होंने भविष्य में राष्ट्रीय के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी अवसर मिलने पर खेलों में अच्छा प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक जीतने की इच्छा व्यक्त की। प्रतिज्ञा वर्मा, ममता लॉयल और जशिका बुढाभाना ने ‘बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ’ अभियान के तहत माता-पिता से अपनी बेटियों को खेलों में भी पूर्ण अवसर प्रदान करने का आह्वान किया।


