शाजापुर नगर में बुधवार शाम को सिंधी समाज ने गुरुनानक देव की जयंती मनाई। इस अवसर पर समाजजनों ने गुरुद्वारों पर पहुंचकर अरदास की। रात में गुरुग्रंथ साहेब का एक चल समारोह भी निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। नगर के वजीरपुरा स्थित गुरुद्वारे में सुबह से ही समाजजनों का आना शुरू हो गया था। यहां बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष पहुंचे। गुरुबानी का आयोजन किया गया और गुरुद्वारे को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। दिन भर भक्त अरदास के लिए आते रहे। इसी क्रम में बुधवार को उदासी गली स्थित गुरुद्वारे से गुरुग्रंथ साहेब का चल समारोह निकाला गया। इस समारोह में बैंड पर भजनों की प्रस्तुति दी गई, जिस पर समाज के महिला, पुरुष और बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। गुरुनानक देव की जयंती पर गुरुद्वारे में चल रहे अखंड पाठ का समापन हुआ। इसके बाद बड़ा प्रसाद का भोग लगाया गया और संगत की अरदास हुई। प्रकाश पर्व के निमित्त भी अरदास की गई, जिसमें बड़ी संख्या में समाजजनों सहित नगरवासियों ने शामिल होकर मंगल कामनाएं की। देर रात तक भक्तों की भीड़ उमड़ती रही।


