प्रयागराज में सिद्रह मॉन्टेसरी स्कूल का रजत जयंती उत्सव:बच्चों ने दी शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, नन्हें कलाकारों ने दिखाया हुनर

प्रयागराज में सिद्रह मॉन्टेसरी स्कूल का रजत जयंती उत्सव:बच्चों ने दी शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, नन्हें कलाकारों ने दिखाया हुनर

सिद्रह मॉन्टेसरी स्कूल ने प्रयागराज में अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर रविवार को संगीत समिति के मेहता ऑडिटोरियम में वार्षिक सम्मान समारोह आयोजित किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और अतिथियों के स्वागत के साथ हुई, जिसके बाद मंच बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों से लगातार सजा रहा। छात्र-छात्राओं ने कव्वाली, समूह नृत्य, नाटक और फिल्मी गीतों पर आधारित डांस प्रस्तुत कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं। सामाजिक मुद्दों पर आधारित नाट्य प्रस्तुति को दर्शकों से विशेष प्रशंसा मिली। आयोजकों का कहना था कि इन प्रस्तुतियों का उद्देश्य केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि बच्चों के माध्यम से समाज में सकारात्मक संदेश देना भी था। पूरे कार्यक्रम में बच्चों की ऊर्जा और रचनात्मक प्रतिभा साफ झलकती रही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता और प्रदेश के पूर्व अपर महाधिवक्ता इमरान उल्ला ने बच्चों के उत्साह और स्कूल की शिक्षण पद्धति की सराहना की। समारोह में दो विशिष्ट अतिथियों — डॉ. विक्रम निगम (विभागाध्यक्ष, अस्थि रोग विभाग, मेडिकल कॉलेज प्रयागराज) और डॉ. अनुभा श्रीवास्तव (प्रमुख, बाल चिकित्सालय प्रयागराज) को सम्मानित किया गया। स्कूल प्रबंधन ने 25 साल की अपनी यात्रा साझा करते हुए बताया कि संस्थान की स्थापना एक सामाजिक संकल्प के साथ की गई थी। लक्ष्य था—ऐसे बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना जिन्हें संसाधनों की कमी के कारण अवसर नहीं मिल पाते। संस्थापकों ने कहा कि विद्यालय ने वर्षों में अनेक बच्चों के जीवन को दिशा दी है और आज का कार्यक्रम उन्हें भारतीय संस्कृति, मूल्यों और सामाजिक जिम्मेदारियों से जोड़ने का प्रयास है। दर्शकों ने बच्चों की प्रस्तुतियों को खूब सराहा।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *