श्री दादाजी मंदिर निर्माण… 40 दिन, कई बैठकों, सैकड़ों आपत्तियों के बाद मंदिर निर्माण समिति का चयन

श्री दादाजी मंदिर निर्माण… 40 दिन, कई बैठकों, सैकड़ों आपत्तियों के बाद मंदिर निर्माण समिति का चयन

-तीन साल में मकराना 1.5 नंबर मॉर्बल से तैयार होगा नया मंदिर

सांसद पाटिल ने बताया कि समिति का नाम श्री दादाजी धूनीवाला आश्रम नव मंदिर निर्माण समिति रखा गया है। इस 16 सदस्यीय समिति का कोई पंजीयन नहीं होगा और निर्माण कार्य पूरा होने के बाद स्वत: समाप्त हो जाएगी। समिति का कार्यालय कलेक्ट्रेट में रहेगा और हर माह एक बैठक का आयोजन अनिवार्य होगा। समिति मंदिर ट्रस्ट के कार्यों में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगी, बल्कि ट्रस्ट के सहयोगी संस्था के रूप में कार्य करेगी। श्री छोटे दादाजी महाराज द्वारा बनाए गए नियमानुसार निर्माण के लिए किसी से दान नहीं मांगा जाएगा, जो स्वेच्छा से दान देना चाहते है, उसके लिए मना नहीं करेंगे। बैठक में विधायक नारायण पटेल, कंचन तनवे, छाया मोरे, महापौर अमृता अमर यादव, कलेक्टर ऋषव गुप्ता, एसपी मनोज कुमार राय, मंदिर ट्रस्ट, छोटे सरकार समर्थक, पटेल सेवा समिति सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। आगामी 3 जून को समिति की बैठक होगी, जिसमें कई विषयों पर निर्णय लिया जाएगा।

समिति के कुछ महत्वपूर्ण बिंदू
-श्री छोटे दादाजी महाराज द्वारा बनाए गए नियमों और कार्यक्रमों का अक्षरश: पालन करना होगा।
-मंदिर नवनिर्माण चरणबद्ध रूप से होगा। दोनों समाधि का नवनिर्माण कार्य अंतिम चरण में ही होगा।
-मंदिर निर्माण के लिए कुल लागत की राशि का 25 प्रतिशत जमा होने पर ही निर्माण प्रक्रिया आरंभ होगी।
-समिति के किसी भी सदस्य को कोई मानदेय, भत्ता या पारिश्रमिक देय नहीं होगा।
-समिति श्री दादाजी मंदिर में सेवा पूजा कार्य एवं ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे अन्य निर्माण कार्य में कोई व्यवाधान, हस्तक्षेप प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से नहीं करेगी। समिति सभी नियमों को ध्यान में रखते हुए व भक्तों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए निर्माण कार्य करेगी।
-समिति के किसी भी सदस्य को बोर्ड ऑफ ट्रस्ट व कलेक्टर द्वारा किन्ही भी न्यायोचित कारणों से हटाया जा सकेगा। नए सदस्य की नियुक्ति बोर्ड ऑफ ट्रस्ट व कलेक्टर द्वारा इसी नियमावली के तहत की जा सकेगी।
-समिति में किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न होने पर निर्णय उपस्थित सदस्यों के बहुमत के आधार पर लिया जाएगा, जो अंतिम होगा।

ये रहेंगे समिति सदस्य,
पदेन सांसद, पदेन विधायक खंडवा, पदेन महापौर खंडवा, पदेन कलेक्टर, पदेन अनुविभागीय राजस्व अधिकारी, धर्मेंद्र बजाज, ट्रस्ट की ओर से, शांतनु दीक्षित, ट्रस्ट की ओर से, नितिन श्रीमाली, तकनीकी सलाहकार, मदन भाउ ठाकरे, श्री पटेल सेवा समिति, तपन डोंगरे, छोटे सरकार की ओर से, गणेश कनाडे, श्रद्धालुओं की ओर से, भरत झंवर, सीए प्रतिनिधि, राकेश बंसल, व्यापारी प्रतिनिधि, सतीश कोटवाले, सेवानिवृत्त शासकीय इंजीनियर, उत्तम स्वामी महाराज, संत समाज

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *