श्रावणी मेले के दौरान कावड़ यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने मधुपुर से बनारस के बीच विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन किऊल-गया रेलखंड से होकर शेखपुरा सहित कई स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन संख्या 03157 मधुपुर-बनारस 14 जुलाई से 4 अगस्त 2025 तक प्रत्येक सोमवार को मधुपुर जंक्शन से दोपहर 12:10 बजे रवाना होगी। यह किऊल में 2:55 बजे, शेखपुरा में 3:25 बजे, नवादा में 3:57 बजे और गया में 5:50 बजे रुकते हुए रात 11:30 बजे बनारस पहुंचेगी। शेखपुरा में सुबह 9:04 बजे पहुंचेगी ट्रेन वापसी में ट्रेन संख्या 03158 बनारस-मधुपुर प्रत्येक मंगलवार को रात 1:50 बजे बनारस से चलेगी। यह शेखपुरा में सुबह 9:04 बजे, नवादा में 11:10 बजे पहुंचकर दोपहर 2:30 बजे मधुपुर जंक्शन पहुंचेगी। 14 स्टेशन पर रुकेगी ट्रेन इस स्पेशल ट्रेन का ठहराव वाराणसी जंक्शन, डीडीयू, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ऑनसोन, अनुग्रह नारायण रोड, गया जंक्शन, तिलैया जंक्शन, नवादा, शेखपुरा जंक्शन, किऊल जंक्शन, जमुई, झाझा, सिमुलतला और जसीडीह जंक्शन पर होगा। इस सुविधा से शेखपुरा, नवादा, गया और आसपास के जिलों के श्रद्धालुओं को श्रावणी मेला के दौरान यात्रा में सहूलियत मिलेगी। श्रद्धालुओं ने रेलवे के इस निर्णय का स्वागत किया है। श्रावणी मेले के दौरान कावड़ यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने मधुपुर से बनारस के बीच विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन किऊल-गया रेलखंड से होकर शेखपुरा सहित कई स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन संख्या 03157 मधुपुर-बनारस 14 जुलाई से 4 अगस्त 2025 तक प्रत्येक सोमवार को मधुपुर जंक्शन से दोपहर 12:10 बजे रवाना होगी। यह किऊल में 2:55 बजे, शेखपुरा में 3:25 बजे, नवादा में 3:57 बजे और गया में 5:50 बजे रुकते हुए रात 11:30 बजे बनारस पहुंचेगी। शेखपुरा में सुबह 9:04 बजे पहुंचेगी ट्रेन वापसी में ट्रेन संख्या 03158 बनारस-मधुपुर प्रत्येक मंगलवार को रात 1:50 बजे बनारस से चलेगी। यह शेखपुरा में सुबह 9:04 बजे, नवादा में 11:10 बजे पहुंचकर दोपहर 2:30 बजे मधुपुर जंक्शन पहुंचेगी। 14 स्टेशन पर रुकेगी ट्रेन इस स्पेशल ट्रेन का ठहराव वाराणसी जंक्शन, डीडीयू, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ऑनसोन, अनुग्रह नारायण रोड, गया जंक्शन, तिलैया जंक्शन, नवादा, शेखपुरा जंक्शन, किऊल जंक्शन, जमुई, झाझा, सिमुलतला और जसीडीह जंक्शन पर होगा। इस सुविधा से शेखपुरा, नवादा, गया और आसपास के जिलों के श्रद्धालुओं को श्रावणी मेला के दौरान यात्रा में सहूलियत मिलेगी। श्रद्धालुओं ने रेलवे के इस निर्णय का स्वागत किया है।
No tags for this post.