शेख हसीना ने मुहम्मद यूनुस को बताया सत्ता का लालची, कहा – “उन्होंने बांग्लादेश को लूटा”

शेख हसीना ने मुहम्मद यूनुस को बताया सत्ता का लालची, कहा – “उन्होंने बांग्लादेश को लूटा”

बांग्लादेश (Bangladesh) में राजनीतिक उथलपुथल अभी थमी नहीं है। पिछले साल 5 अगस्त को शेख हसीना (Sheikh Hasina) को पीएम पद के साथ ही बांग्लादेश भी छोड़ना पड़ा था। तभी से वह अपनी बहन शेख रेहाना (Sheikh Rehana) के साथ भारत (India) में केंद्रीय सरकार की शरण में रह रही हैं। शेख हसीना के बांग्लादेश छोड़ने के बाद देश में तख्तापलट हो गया और मुहम्मद यूनुस (Muhammad Yunus) के नेतृत्व में अंतरिम सरकार बनी। हालांकि इसके बावजूद देश में हालात सुधरे नहीं और अमेरिकी आर्थिक सहायता के बंद होने से बांग्लादेश में स्थिति काफी खराब हो गई है। इतना ही नहीं, देश में फिर एक बार तख्तापलट की अटकलें लगाई जा रही हैं। ऐसे में शेख हसीना एक बार फिर से एक्टिव हो गई हैं। शेख हसीना, यूनुस पर निशाना साधने से भी पीछे नहीं हट रही और एक बार फिर पूर्व बांग्लादेशी पीएम ने ऐसा ही किया है।

“यूनुस हैं सत्ता के लालची”

शेख हसीना ने यूनुस पर निशाना साधते हुए कहा, “वह सत्ता के लालची हैं। इतना ही नहीं, यूनुस पैसों के भी लालची हैं और उनका यह लालच बढ़ता ही जा रहा है। इसका खामियाजा बांग्लादेश को चुकाना पड़ रहा है।”

“यूनुस ने बांग्लादेश को लूटा”

शेख हसीना ने आगे कहा, “यूनुस ने विदेशी ताकतों के साथ मिलकर हमारे खिलाफ साजिश रची। अब जब उन्हें सत्ता मिल गई है, तो वह इसका गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। यूनुस ने बांग्लादेश को लूटा है और सिर्फ खुद के फायदे के बारे में सोचा है।”

“आग से खेलेंगे तो जल जाएंगे”

शेख हसीना ने यूनुस पर आरोप लगाते हुए कहा, “यूनुस दूसरी पार्टियों के साथ मिलकर अवामी लीग के लोगों को परेशान कर रहे हैं और उन्हें मार रहे हैं। यूनुस आग से खेल रहे हैं लेकिन उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि अगर वह आग से खेलेंगे तो खुद भी जल जाएंगे।”

यह भी पढ़ें- रूस के मिसाइल हमले में यूक्रेन में मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 34, घायलों की संख्या हुई 117

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *