Share Market Today: आज 10 जनवरी शुक्रवार के दिन भारतीय शेयर बाजार (Share Market Today) ने हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन पर मजबूती के साथ शुरुआत की है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 62 अंक चढ़कर 77,682 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी ने 25 अंकों की बढ़त के साथ 23,551 का स्तर छू लिया है। हालांकि, बैंक निफ्टी 77 अंक गिरकर 49,426 पर कारोबार कर रहा है।
ये भी पढ़े:- SBI में सैलरी अकाउंट खुलवाने पर फायदे ही फायदे, ₹1 करोड़ के इंश्योरेंस के साथ मिलती हैं ये सुविधाएं
प्रमुख सेक्टर्स में तेजी (Share Market Today)
आज के सत्र में आईटी इंडेक्स में जबरदस्त तेजी (Share Market Today) देखी गई, जो ढाई प्रतिशत से अधिक चढ़ा। इसके अलावा रियल्टी और ऑयल एंड गैस सेक्टर्स में भी खरीदारी का रुझान रहा। दूसरी ओर, FMCG, PSU बैंक और ऑटो सेक्टर्स में दबाव नजर आया है। निफ्टी के टॉप गेनर्स में TCS, Tech Mahindra, Wipro, Infosys और HCL Tech शामिल रहे, जबकि टॉप लूजर्स में IndusInd Bank, BEL, NTPC, Tata Consumer और SBI रहे।
अंतरास्ट्रीय संकेत कमजोर
अमेरिकी बाजार (Share Market Today) गुरुवार को बंद रहे, लेकिन अमेरिकी फ्यूचर्स में कमजोरी नजर आई। डाओ फ्यूचर्स 150 अंक गिरा, जबकि जापान का निक्केई 300 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। इसके साथ ही गिफ्ट निफ्टी भी 54 अंकों की गिरावट के साथ 23,592 के स्तर पर बना हुआ है। कल की भारी बिकवाली के बीच विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 7,200 करोड़ रुपये और इंडेक्स व स्टॉक फ्यूचर्स मिलाकर कुल 12,800 करोड़ रुपये की बिकवाली की। हालांकि, घरेलू फंड्स ने लगातार 17वें दिन 7,600 करोड़ रुपये की खरीदारी की, जिससे बाजार को समर्थन मिला।
कमोडिटी बाजार का हाल
कमोडिटी बाजार (Share Market Today) में भी उथल-पुथल रही। कच्चा तेल डेढ़ प्रतिशत बढ़कर तीन महीने के उच्चतम स्तर 77 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गया। सोने और चांदी में भी तेजी रही। सोना 20 डॉलर बढ़कर 2,700 डॉलर के पास पहुंचा, जबकि चांदी 31 डॉलर के ऊपर कारोबार कर रही है। बेस मेटल्स में भी मजबूती रही। कॉपर लगातार पांचवें दिन चढ़कर एक महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचा, जबकि जिंक और एल्युमीनियम एक से दो प्रतिशत की बढ़त में रहे।
TCS और Tata Elxsi के नतीजे
आज निवेशकों की नजर TCS और Tata Elxsi के नतीजों पर है। TCS की डॉलर आय में करीब 2% की गिरावट रही, जो उम्मीद के मुताबिक थी। दूसरी ओर, Tata Elxsi के मुनाफे और आय में गिरावट दर्ज की गई। वायदा बाजार में आज CESC के नतीजे आने वाले हैं, जबकि कैश सेगमेंट में Equinox India, GNA Axles, Just Dial, और PCBL अपने तिमाही नतीजे पेश करेंगे।
ये भी पढ़े:- सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, DA बढ़कर 56% हो जाएगा, आपकी कितनी सैलरी बढ़ेगी यहां समझे
बाजार के लिए अहम ट्रिगर
डाओ फ्यूचर्स में गिरावट: अमेरिकी बाजारों से कमजोर संकेत।
कच्चा तेल: 3 महीने की ऊंचाई पर पहुंचकर $77 के पार।
FIIs की भारी बिकवाली: कैश और वायदा में कुल 12,811 करोड़ रुपये।
TCS के नतीजे: उम्मीद के मुताबिक, लेकिन Tata Elxsi का प्रदर्शन कमजोर।
Disclaimer: यह समाचार केवल जानकारी के उद्देश्य से है। कृपया निवेश से पहले विशेषज्ञ से सलाह लें।
No tags for this post.