शाहरुख खान के करीबी दोस्त, एक्टर, राइटर और प्रोड्यूसर विवेक वासवानी ने सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड के उस डायलॉग पर आपत्ति जताई जिसमें बॉलीवुड को गटर कहा गया। जब इंडस्ट्री में नए आए शाहरुख खान के पास रहने का कोई ठिकाना नहीं था, तब विवेक ने उन्हें अपने घर में ठहराया था। ऐसे में इंडस्ट्री को गटर कहे जाने पर विवेक ने काफी नाराजगी जाहिर की। हाल ही में रेडियो नशा ऑफिशियल को दिए इंटरव्यू में विवेक वासवानी ने कहा, “जब शाहरुख इंडस्ट्री में आए, तब अजीज मिर्जा और निर्मला ने उन्हें जितना प्यार और सम्मान दिया, मैंने और मेरी मां ने उन्हें जितना प्यार दिया, और सईद मिर्जा ने जितना दिया, तो फिर उन्होंने यह निष्कर्ष कब निकाला कि बॉलीवुड एक गटर है और इसमें हर कोई बुरा इंसान है? वो तो ऐसे इंसान थे जिनके साथ एक बाहरी व्यक्ति होने के बावजूद बहुत नरमी से, बहुत लाड़-प्यार से बर्ताव किया गया।” आगे उन्होंने कहा, “उन्होंने एक दिन के लिए भी सड़क पर संघर्ष नहीं किया। वो कफ परेड में रह रहे थे। और फिर जब उनकी शादी के बाद वो मेरे घर में नहीं रह सकते थे, तब अजीज ने उन्हें बांद्रा में रहने के लिए घर दिया। अजीज के बेटे हारून ने उन्हें भाई माना, अजीज की बेटी राहिला ने उन्हें भाई माना। मैंने भी उन्हें भाई की तरह माना। मैं जो कुछ दे सकता था सब दिया। हर किसी ने उनके साथ बहुत अच्छा, बहुत गर्मजोशी से व्यवहार किया, एक भी झगड़ा नहीं हुआ। शायद मैं इस पूरे देश में अकेला व्यक्ति हूं जिसने ऐसा महसूस किया, लेकिन मैं वही व्यक्ति हूं जिसके घर में वो दो साल तक रहे। तो मेरा हक बनता है यह पूछने का, आपने क्यों सोचा कि हम एक बुरी इंडस्ट्री हैं? आपने व्यक्तिगत रूप से क्यों सोचा कि हर कोई बुरा है? मैं समझ सकता हूं कि आपने शो में जो दिखाया, वो आपका दृष्टिकोण है, लेकिन उसमें एक भी ऐसा कैरेक्टर क्यों नहीं था जो यह कहे, ‘हां, शायद बहुत कुछ बुरा है, लेकिन यहां कुछ अच्छे, ईमानदार इंसान भी हैं।’ और वो (शाहरुख) खुद इसका जीता-जागता सबूत हैं।”
बैड्स ऑफ बॉलीवुड से नाराज शाहरुख के दोस्त विवेक:इंडस्ट्री को गटर कहने पर बोले- जब शाहरुख नए थे सबने उन्हें प्यार दिया, दो साल मेरे साथ रहे


