सुहाना-आर्यन को करियर एडवाइज नहीं देते शाहरुख खान:कहा- मैं नहीं चाहता उन्हें यह बोझ महसूस हो कि तुम्हारे पापा शाहरुख हैं, उनकी बात माननी होगी

शाहरुख खान ने अपने 60वें बर्थडे के खास मौके पर मुंबई में फैन मीट-अप रखा था। इस दौरान कई फैंस ने उनसे सवाल किए। एक फैन ने उनसे पूछा कि वो बच्चों सुहाना और आर्यन को कैसे करियर एडवाइज देते हैं। इसके जवाब में शाहरुख ने बताया कि उन्हें बच्चों को सलाह देना पसंद नहीं है। वो जो चाहें कर सकते हैं। शाहरुख खान ने मीट-अप में कहा- ‘आर्यन और सुहाना दोनों का झुकाव क्रिएटिव साइड में है। सुहाना एक्टिंग की ओर बढ़ रही है, वहीं आर्यन डायरेक्शन और राइटिंग की तरफ आकर्षित है। मैं उन्हें ज्यादा कुछ नहीं कहता, क्योंकि मेरा मानना है कि क्रिएटिव लोगों को ज्यादा शब्दों की जरूरत नहीं होती। शुरुआत में आर्यन इस बात को लेकर श्योर नहीं था कि उसे खुद इसे (बैड्स ऑफ बॉलीवुड) को डायरेक्ट करना चाहिए या किसी और को करने देना चाहिए। लेकिन मेरा हमेशा से मानना है कि जो लोग अपनी कहानियां खुद लिखते और डायरेक्ट करते हैं, तो वे बेहतर डायरेक्टर साबित होते हैं।’ आगे शाहरुख ने कहा, ‘मैं नहीं चाहता कि उन्हें यह बोझ महसूस हो कि ‘अरे, तुम्हें अपने पापा की बात माननी ही होगी, आखिरकार वो शाहरुख खान हैं।’ मैं नहीं चाहता कि वो मेरा बोझ उठाएं।’ बातचीत में शाहरुख खान ने ये भी बताया कि जब आर्यन खान ये फैसला नहीं कर पा रहे थे कि उन्हें बैड्स ऑफ बॉलीवुड डायरेक्ट करनी चाहिए या नहीं, तब शाहरुख ने उनसे ईमानदारी से बात की। जिसके बाद वो इसके लिए राजी हो गए। शाहरुख ने कहा, ‘मैंने उससे कहा, ‘अगर दिल कहता है तो आगे बढ़ो, खुद ही डायरेक्ट करो, देखते हैं क्या होता है।’ सबसे बुरा क्या हो सकता है? शायद सब कुछ परफेक्ट न हो, लेकिन वो उससे सीख जाएगा।’ आखिर में शाहरुख ने कहा, ‘जब आप क्रिएटिव लोगों को आजादी देते हैं, तो वे कहीं बेहतर काम करते हैं, बजाय इसके कि आप उन्हें लगातार बताते रहें कि क्या करना है और कैसे करना है।’ बताते चलें कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड से बतौर डायरेक्टर इंडस्ट्री में कदम रखा है। सीरीज जबरदस्त हिट रही और अब इसके दूसरे सीजन पर काम चल रहा है। वहीं शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने नेटफ्लिक्स की फिल्म द आर्चीज से एक्टिंग करियर की शुरुआत की है। जल्द ही वो शाहरुख खान के साथ फिल्म किंग में नजर आएंगी। शाहरुख के बर्थडे के खास मौके पर किंग का फर्स्ट लुक जारी किया गया है। साथ ही इसका टाइटल भी रिवील हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *