सेंसेक्स 350 अंक ऊपर 74,400 पर कारोबार कर रहा:निफ्टी 50 अंक चढ़ा; MM, जोमैटो और एयरटेल के शेयर में तेजी

सेंसेक्स 350 अंक ऊपर 74,400 पर कारोबार कर रहा:निफ्टी 50 अंक चढ़ा; MM, जोमैटो और एयरटेल के शेयर में तेजी

शेयर बाजार में आज यानी गुरुवार (13 मार्च) को तेजी है। सेंसेक्स करीब 350 अंक की तेजी के साथ 74,400 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में 50 अंक की तेजी है, ये 22,550 पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 29 में तेजी और केवल 1 में गिरावट है। महिंद्रा एंड महिंद्रा में 1.52%, जोमैटो में 1.39% और एयरटेल के शेयर में 1.36% की तेजी है। जबकि, कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर 0.12% नीचे है। निफ्टी के 50 शेयरों में से 38 में तेजी और 7 में गिरावट है जबकि 5 बिना बदलाव के कारोबार कर रहे हैं। NSE के सभी सेक्टोरल इंडाइसेज में तेजी है। मेटल और सरकारी बैंकों के शेयर में सबसे ज्यादा तेजी है। ग्लोबल मार्केट में तेजी बुधवार शेयर बाजार में रही थी मामूली हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन (बुधवार, 12 मार्च) को सेंसेक्स 72 अंक गिरकर 74,029 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में 27 अंक की गिरावट रही, ये 22,470 के स्तर पर बंद हुआ। मंगलवार की बड़ी गिरावट (27%) के बाद इंडसइंड बैंक के शेयर में 4.42% की तेजी रही। टाटा मोटर्स में 3.19% और कोटक बैंक में 2.37% की तेजी रही। वहीं, इंफोसिस में 4.18%, टेक महिंद्रा में 2.80% और नेस्ले इंडिया में 2.43% की गिरावट रही। निफ्टी के 50 शेयरों में से 19 में तेजी और 31 में गिरावट रही। NSE के आईटी इंडेक्स में सबसे ज्यादा 2.91%, मीडिया में 1.53%, रियल्टी में 1.65 और सरकारी बैंक में 1.08% की गिरावट रही। प्राइवेट बैंक और फार्मा सेक्टर में मामूली तेजी रही।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *