सेंसेक्स में 100 अंक की तेजी:82,500 पर कारोबार कर रहा, निफ्टी भी 50 अंक चढ़ा; IT और एनर्जी शेयर्स में बढ़त

सेंसेक्स में 100 अंक की तेजी:82,500 पर कारोबार कर रहा, निफ्टी भी 50 अंक चढ़ा; IT और एनर्जी शेयर्स में बढ़त

शेयर बाजार में आज यानी 10 जून को तेजी देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स करीब 100 अंक की बढ़त के साथ 82,500 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में करीब 50 अंक की तेजी है, ये 25,135 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज IT और एनर्जी शेयर्स में बढ़त देखने को मिल रही है। ग्लोबल मार्केट में तेजी 13 जून को ओपन होगा ओसवाल पंप्स का IPO
ओसवाल पंप्स का IPO 13 जून को ओपन होगा जो 17 जून तक खुला रहेगा। इसके शेयर BSE और NSE दोनों पर लिस्ट होंगे। कंपनी इस IPO के जरिए करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इसका प्राइस बैंड ₹584 से ₹614 प्रति शेयर तय किया गया है। रिटेल निवेशकों को 614 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से एक लॉट के लिए 14,016 रुपए निवेश करने होंगे। कल बाजार में रही थी तेजी
इससे पहले कल यानी 9 जून को शेयर बाजार में तेजी रही थी। सेंसेक्स 256 अंक की बढ़त के साथ 82,445 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में भी 100 अंक की तेजी रही, ये 25,103 के स्तर पर बंद हुआ था।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *